खुद को सुंदर नहीं मानती थी ये एक्ट्रेस, अपने दांतों की वजह रहती थी अनकम्फर्टेबल

लोगों को लगता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूबसूरत एक्ट्रेस को खूब तवज्जो दी जाती है, लेकिन यह एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपने आप को खूबसूरत नहीं मानतीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक्ट्रेस अपने लुक को लेकर रहती थीं अनकम्फर्टेबल
नई दिल्ली:

अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के साथ एक आम सी धारणा जुड़ी होती है कि हीरोइन है तो बहुत ही ज्यादा सुंदर होगी. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेज भी रही हैं जिन्होंने केवल अपनी सुंदरता से ज्यादा अपने टैलेंट और परफॉर्मेंस के दम पर पहचान बनाई और छा गईं. उन्हीं में से एक है दिग्गज कलाकार रत्ना पाठक, जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रत्ना खुद को खूबसूरत नहीं मानतीं और कहती हैं कि उनके दांतों की वजह से वह हमेशा अनकंफर्टेबल रही हैं. आइए हम आपको दिखाते हैं रत्ना पाठक का एक थ्रोबैक वीडियो, जिसमें वह खुद को लेकर ऐसी बात कह रही हैं.
 

रत्ना पाठक का थ्रोबैक वीडियो
hauterrfly नाम के इंस्टाग्राम पेद पर रत्ना पाठक शाह का एक वीडियो वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में वह कह रही हैं कि वह खुद को गुड लुकिंग नहीं मानती है. उन्होंने कहा की शुरुआत में वह अपने दांतों को लेकर बहुत कॉन्शियस फील करती थीं. लोग भी कहते थे कि उनकी बहन कितनी खूबसूरत हैं लेकिन उन्होंने कहा कि ये चीजें उन्हें कभी भी परेशान नहीं करती थीं. उन्होंने हमेशा अपने काम पर फोकस किया और अपनी ओवर ऑल पर्सनैलिटी पर वर्क किया. उनके पैरेंट्स ने भी उन्हें सपोर्ट किया और कहा कि बेटा जैसी दिखती हो वैसी दिखोगी, अपने काम पर फोकस करो और कुछ और करो, जिसे उन्होंने अपने जीवन में उतारा और एक बेहतरीन रोल मॉडल बनीं. इंस्टाग्राम पर रत्ना पाठक का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

रत्ना पाठक का फिल्मी करियर
रत्ना पाठक का जन्म 18 मार्च 1957 में हुआ था. वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक की बहन हैं. रत्ना पाठक ने फिल्म मंडी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके अलावा मिर्च मसाला, जाने तू या जाने ना, गोलमाल 3 और खूबसूरत जैसी कई फिल्मों में वह नजर आ चुकी हैं. हालांकि उन्हें टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई में माया साराभाई के किरदार के लिए खूब पसंद किया जाता है. पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने 13 साल बड़े एक्टर नसीरुद्दीन शाह के साथ 1982 में शादी की थी. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump on US student Visa: हार्वर्ड पर ट्रंप के एक्शन से भारतीय छात्रों पर कितना असर? | NDTV Duniya