बागबान में इस एक्ट्रेस ने 4 बच्चों की मां का रोल किया रिजेक्ट, रिलीज के बाद देखी फिल्म तो आंटी बोलीं- चप्पल निकाल के तुम्हारे...

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की बागबान रिलीज होने के बाद जब इस एक्ट्रेस ने फिल्म देखी तो उनकी आंटी ने फटकार लगा दी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हेमा मालिनी से पहले ये एक्ट्रेस थीं बागबान के लिए पहली पसंद
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन की फिल्म बागबान को आज कल्ट क्लासिक का दर्जा हासिल है. फैमिली और माता-पिता के बच्चों के साथ रिश्ते पर बनी यह फिल्म आज सभी भारतीय पेरेंट्स की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का डायरेक्शन रवि चोपड़ा ने किया था. जबकि  अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी कपल थे. वहीं चार बच्चों के माता-पिता भी थे. जबकि उनके बच्चों का किरदार समीर सोनी, दिव्या दत्ता, साहिल चड्ढा और सलमान खान ने निभाया था. वहीं परेश रावल अहम किरदार में नजर आए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली हेमा मालिनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल निभाने के लिए प्रोड्यूसर की पहली पसंद नहीं थी. तो कौन थी वो एक्ट्रेस जो थी इस रोल के लिए पसंद किया गया था आइए जानते हैं.

फिल्म की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा न हाल ही में पिंकविला के साथ अपने इंटरव्यू में बताया है कि हेमा मालिनी से पहले तब्बू को बिग बी की वाइफ के रोल के लिए अप्रोच किया जा रहा था. रेनू ने कहा “हमने तब्बू को कास्ट करने का सोचा, वो स्क्रिप्ट सुनते हुए रो पड़ीं. उन्हें स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई. मुझे लगा कि अब तो वो फिल्म के लिए हां कह ही देंगी. मेरे साथ कोई बैठा था, उसने कहा, “जब तब्बू स्क्रिप्ट सुनकर रो देती है, तो वो कभी वो फिल्म नहीं करती.” 

आगे उन्होंने कहा, फिल्म रिलीज होने के बाद जब तब्बू हैदराबाद में अपने अंकल और आंटी के साथ बागबान देखने गई और उन्होंने अपनी आंटी को बताया कि यह फिल्म उन्होंने रिजेक्ट की थी उनकी आंटी ने पलटकर तब्बू से कहा कि “यह चप्पल निकाल के तुम्हारे सर पे मारूंगी “.

सिर्फ तब्बू ही नहीं पहले हेमा मालिनी भी इस फिल्म को रिजेक्ट करने वाली थी. फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद हेमा मालिनी ने मां से कहा था कि “चार चार इतने बड़े लड़कों की मा का रोल करने को बोल रहा है, मैं यह कैसी कर सकती हूं?” तो मेरी मां ने कहा “तुम्हें यह फिल्म जरूर करनी चाहिए, कहानी अच्छी है".

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pope Francis Passes Away: 88 साल की उम्र में पोप फ्रांसिस का निधन | BREAKING NEWS