भंसाली के साथ मेगा बजट सीरीज भी नहीं कर पाई इस एक्ट्रेस की मदद...अब बोली- सब्जी मंडी में भी...

संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार में टॉप एक्ट्रेसेस नजर आई थीं, जिसे काफी सराहना मिली थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हीरामंडी को लेकर अदिति राव हैदरी ने कह दी ये बात
नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज हीरामंडी नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है, जिसमें शर्मिन सहगल, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला और प्रतिभा रांता अहम किरदार में नजर आई थीं. लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने हाल ही में उन्हें हीरामंडी की सफलता से अपने करियर को खास फायदा न पहुंचने की बात का भी खुलासा किया. अदिति अपनी दोस्त फराह खान के ब्लॉग में दिखाई दीं, जहां दोनों ने एक्ट्रेस की पसंदीदा हैदराबादी डिश "खगीना" भी बनाई.

फराह ने यह भी बताया कि एक राउंड टेबल इंटरव्यू में अदिति ने कहा था कि फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की "हीरामंडी: द डायमंड बाजार" में काम करने के बाद उन्हें लगा कि वह अपने करियर में एक खास मुकाम पर पहुंच गई हैं. अदिति ने कहा, "कुछ भी नहीं. हीरामंडी तो छोड़िए, सब्जी मंडी में भी नहीं, क्योंकि हीरामंडी के बाद जिस तरह सबने तारीफ की, उसे इतना प्यार मिला. मुझे लगा कि अब तो ढेर सारे रोमांचक ऑफर आएंगे, लेकिन फिर मैं सोचने लगी, 'ये क्या हो रहा है?' सचमुच सूखा पड़ गया."

फराह ने कहा, "तभी तुमने शादी कर ली." अदिति ने कहा, "वास्तव में, हमें इसे अलग-अलग समय पर करना पड़ा, ताकि हम काम पर वापस जा सकें और शादी कर सकें और फिर काम पर वापस आ सकें. फराह ने बातचीत के दौरान अदिति से पूछा कि वह कौन सा पल था, जब उन्होंने फैसला किया कि वह सिद्धार्थ से शादी करना चाहती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "हे भगवान, इसमें एक सेकंड भी नहीं लगा. वह बहुत ही मनोरंजक और बहुत अच्छे इंसान हैं, उनमें कुछ भी बनावटी नहीं है. आप जो देखते हैं वैसा ही पाते हैं और (वह) बहुत प्यारे हैं. अगर उन्हें पता चलता है कि कोई मेरे बहुत करीब है और मेरे जीवन का हिस्सा है, तो वह सबको एक साथ लाते हैं। मैं भी इसी तरह बड़ी हुई हूं और मैं वास्तव में उनसे प्यार करती हूं."
एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे झूठ बोलने की जरूरत महसूस नहीं होती वो इसलिए क्योंकि वह सच में अच्छा गाता है, डांस करता है और अच्छा एक्टर है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Amit Shah के चक्रव्यूह में फंस गईं Mamata Banerjee? | Mic On Hai