ब्लॉकबस्टर थी पहली फिल्म, इसके बाद 20 रहीं फ्लॉप, पापा पर केस कर बटोरी थीं सुर्खियां, पहचाना आपने ?

इस एक्ट्रेस ने अपने पिता पर अपने पैसों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था और इसे लेकर उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एक्ट्रेस को पहचाना आपने ?
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेज में से एक अमीषा पटेल (Amisha Patel) दो दशकों से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि अपनी सदाबहार खूबसूरती के लिए भी जानी जाने वाली अमीषा पटेल ने प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी दोनों ही मामलों में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लंबे समय से उनके फैन्स मानते थे कि वह सिंगल हैं और उन्होंने कभी शादी नहीं की. लेकिन एक चौंकाने वाले मोड़ में अमीषा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की और कहा कि भले ही उन्होंने ऑफीशियली शादी नहीं की है लेकिन उनका दिल पहले से ही किसी के नाम है.

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें हॉलीवुड के दिग्गज टॉम क्रूज से बेहद लगाव है और वह उन्हें अपना ड्रीम मैन कहती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह दिल और दिमाग से उन्हें अपना पति मानती हैं. टॉम की इस बात ने फैन्स को खुश कर दिया.

सुपरस्टारडम से स्ट्रगल तक का उनका सफर

अमीषा ने 2000 में ऋतिक रोशन के साथ कहो ना... प्यार है से ब्लॉकबस्टर डेब्यू किया. यह फिल्म मेगा हिट रही और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने तेलुगु में बद्री और 2001 में ऐतिहासिक हिट गदर: एक प्रेम कथा जैसी फिल्में कीं, जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली. हालांकि एक मजबूत शुरुआत के बाद उनके करियर में उतार-चढ़ाव आए. 2002 और 2010 के बीच उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. उन्होंने रेस 2 और भूल भुलैया जैसी बड़ी फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाए लेकिन कोई भी उनकी शुरुआती सफलता की बराबरी नहीं कर सकी. कुल मिलाकर, उन्होंने 20 से ज्यादा बॉक्स-ऑफिस फ्लॉप फिल्मों में काम किया है.

अमीषा का अपने पिता के साथ मनमुटाव

2004 में अमीषा पटेल ने सार्वजनिक रूप से अपने पिता पर उनके पैसों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. उन्होंने पिता के खिलाफ कानूनी मुकदमा दायर किया था जिसमें उन्होंने 12 करोड़ रुपये का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. बाद में अमीषा ने कहा, "मुझे शर्म क्यों आनी चाहिए? वह पैसा मेरा था. माता-पिता को भी अपने बच्चों का हक छीनने का कोई अधिकार नहीं है."

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके माता-पिता ने उनकी दादी को धोखा दिया था, जिन्होंने कानूनी विवाद के दौरान अमीषा का साथ दिया था.

गदर 2 से उनकी वापसी

2023 में अमीषा ने सनी देओल के साथ गदर 2 से वापसी की. यह फिल्म एक बड़ी सफलता थी और उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence के बाद बुलडोजर एक्शन से सपा परेशान? | Syed Suhail | Bharat KI Baat Batata Hoon