भाई के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करना इस एक्ट्रेस को पड़ा भारी, मचा था भारी बवाल,छोड़ दिया देश, बाद में चली गई याददाश्त

मीना कुमारी की रिश्तेदार और इस एक्ट्रेस को भाई के साथ भी पर्दे पर रोमांस करना इस कदर भारी पड़ा कि उसका सब कुछ बर्बाद हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भाई के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करने पर इस एक्ट्रेस पर भड़क गए थे लोग
नई दिल्ली:

फिल्मों में डायरेक्टर एक्ट्रेस को ऐसे-ऐसे सीन और रोल करने को बोलते हैं कि उन्हें मजबूरन करने पड़ते हैं. कई एक्ट्रेस तो मना कर फिल्म छोड़ देती हैं, लेकिन इस एक्ट्रेस ने फिल्मी पर्दे पर अपने भाई से ही रोमांस करने पर कोई आपत्ति नहीं जताई. 40 और 50 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर छाई यह एक्ट्रेस अपने ही बडे़ भाई संग रोमांस कर बुरी फंस गई थी. लोगों ने इस एक्ट्रेस को खूब घेरा था और यहां तक कि इसका बायकॉट भी किया गया था. इस एक्ट्रेस की लाइफ इतनी बर्बाद हुई कि इसकी मौत पर ही जाकर खत्म हुई. एक पल ऐसा भी आया जब इसकी याददाश्त चली गई.


कौन थी ये एक्ट्रेस?
बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मीनू मुमताज की, जो एक्टर महमूद की बहन थीं. मीनू रिश्ते में सिंगर लकी अली की बुआ थी. वहीं, महमूद की शादी मीना कुमारी की बहन से हुई थी और इसलिए वह एक्ट्रेस की रिश्तेदार थीं. मीनू के पिता मुमताज अली एक डांसर थे और डांस की कला एक्ट्रेस को उनके पिता से मिली थी. मीनू के पिता का शराब पीने से करियर बर्बाद हो गया और उनके सिर पर 7 भाई-बहनों की जिम्मेदारी का बोझ आ गया. मीनू को मजबूरन फिल्मों में उतरना पड़ा, मां इसके खिलाफ थी, लेकिन पिता के सपोर्ट से एक्ट्रेस ने 13 की उम्र में फिल्मों में कदम रख दिया था.

किस फिल्म में किया भाई संग रोमांस
मीनू और उनके भाई महमूद को फिल्म हावड़ा ब्रिज (1958) में रोमांस करते देखा गया था, जिसके लोग भड़क उठे थे और भाई-बहन के रिश्ते को तार-तार होता देख बवाल मचा बैठे. इसके बाद दोनों को ही फिल्मों में बैन करने की मांग भी उठी थी. वहीं, इस फिल्म के 6 साल बाद उन्होंने डायरेक्टर अली अकबर से शादी रचा ली और सब कुछ छोड़कर विदेश में बस गईं. साल 2003 में वह अचानक बेहोश हो गईं और जब आंखें खुली तो किसी को पहचान नहीं पाईं. डॉक्टर के चेक करने पर उनके सिर में 4 इंच का ट्यूमर निकला. इलाज के बाद वह ठीक हो गईं और 2021 में उनका निधन हो गया. 

Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 2025: शुरू हुआ चंद्र ग्रहण, जल्द दिखेगा Blood Moon | Lunar Eclipse