धर्मेंद्र को ससुर मानती हैं ये एक्ट्रेस, पर्दे पर किया रोमांस, लेकिन पार्टी में कहीं मिल जाएं तो प्रोटेक्टिव हो जाते थे धरम पाजी!  

धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में रोमांस कर चुकी ये एक्ट्रेस धरम पाजी को ससुर की तरह मानती थीं. वहीं सुपरस्टार भी उन्हें लेकर प्रोटेक्टिव थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dharmendra Actress: धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी है ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के हीमैन कहलाने जाने वाले धर्मेंद्र अपने प्राइम पर करोड़ों दिलों पर राज किया करते थे. धर्मेन्द्र के लुक्स की दाद पूरा जमाना दिया करता था. धर्मेंद्र के दिलफेक अंदाज का जिक्र उस वक्त की सभी हीरोइनें भी करती हैं और बताती है कि उनका फ्लर्ट करने के क्या-कया तरीके हुआ करते थे. यह जाहिर सी बात है कि उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस भी उनके इस अंदाज की दीवानी हुआ करती थी पर इनमें से एक एक्ट्रेस ऐसी भी थी, जो ऑफ स्क्रीन धर्मेन्द्र को ससुर माना करती थी पर अनेक फिल्मों में उन्होंने धर्मेन्द्र के साथ रोमांस किया. आइए जानते हैं कौन थी यह एक्ट्रेस. 

मौसमी चैटर्जी 70 और 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस थी, सिर्फ 16 साल की उम्र में मौसमी ने बंगाली फिल्म बालिका बधू के साथ फिल्मों में डेब्यू किया था. मौसमी ने धर्मेंद्र के साथ द बर्निंग ट्रेन, रखवाला और सामधी में साथ काम किया था और दोनों बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आए थे पर ऑफ स्क्रीन मौसमी उनको अपना ससुर माना करती थी. 

Advertisement

मौसमी ने इसका कारण बताया है. दरअसल शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली मौसमी के ससुर के करीबी दोस्त धर्मेंद्र थे और अक्सर उनसे मिलने भी आया करते थे इस ही वजह से मौसमी धर्मेंद्र को अपना ससुर माना करती थी. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि मौसमी चटर्जी ने 16 साल की उम्र में डेब्यू करने के भी पहले 15 साल की उम्र में शादी कर ली थी. और जब वे 18 साल की हुई तब तक उनके दो बच्चे भी हो गए थे.

Advertisement

इसी को लेकर एक इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने बताया कि धर्मेंद्र भी उन्हें लेकर प्रोटेक्टिव थे. उन्होंने कहा, धर्म जी भी पार्टी में कहीं मिल गए और उन्होंने कहा, तुम यहां क्या कर रही हो. बाबू कहां है. जाओ उधर उनके पास खड़े हो जाओ दो आदमी आ रहे हैं वो ड्रंक हैं. जाओ वहां जाओ. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Sindhu के पानी के सही इस्तेमाल के लिए क्या तैयारियां कर रही है भारत सरकार?