17 साल की उम्र में मां बनकर इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से बना ली थी दूरी, 25 में पति से हुईं अलग और फिर ऐसे किया कमबैक

बॉलीवुड में एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो 16 साल की उम्र में ही शादी के बंधन में बंध गई थी. करियर के शुरुआत में उन्होंने शादी कर ली थी जिसके बाद से वो कुछ समय के लिए एक्टिंग से दूर हो गई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फोटो में दिख रही बच्चा का उतार-चढ़ाव भरा रहा है करियर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो आज भी अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों का दिल जीत रही है. अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर लेती हैं. ये एक्ट्रेस करियर के पीक पर शादी करके मां बन गई थीं और इसके बाद वो धीरे-धीरे एक्टिंग से दूर होने लगी थीं. उसके बाद 25 की उम्र में तलाक लेकर उन्होंने कमबैक किया था. ये कमबैक ऐसा था कि जिसे हर कोई देखता रह गया था. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि डिंपल कपाड़िया हैं. डिंपल कपाड़िया ने बॉबी फिल्म से डेब्यू किया था. जिसके बाद वो हर जगह छा गई थीं.

डिंपल कपाड़िया फिल्म बॉबी से रातोंरात फेमस हो गई थीं. इस फिल्म के बाद वो राजेश खन्ना के प्यार में दीवानी हो गई थीं. डिंपल राजेश खन्ना के प्यार में ऐसी खोईं थीं कि उन्होंने बहुत जल्दी शादी कर ली थी. शादी के बाद 17 साल की उम्र में ही वो मां बन गई थीं. उसके बाद एक और बेटी हुई. फैमिली की वजह से वो फिल्मों से दूर होने लगी थीं. डिंपल अपना सारा ध्यान फैमिली को दे रही थीं. जिसके बाद उनके और राजेश खन्ना के रिश्ते में भी दरार आने लगी थी. ये दरार ऐसी आई थी कि शादी के 9 साल बाद ही कपल अलग हो गया.

राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल कपाड़िया ने इंडस्ट्री में कमबैक किया. ये कमबैक ऐसा था कि वो हर जगह छा गईं. लोग उनके दीवाने हो गए थे. डिंपल ने ऐसा कमबैक किया कि वो आज भी फिल्मों में नजर आती हैं. शायद ही बॉलीवुड का कोई एक्टर होगा जिसके साथ उन्होंने काम नहीं किया होगा. वो शाहरुख खान के साथ जवान में भी नजर आईं थीं.

Featured Video Of The Day
Celebrate Life: IIT Madras के Herbal Innovation से बच्चों और पैरा-एथलीटों को मिल रहा नया जीवन