भारतीय सिनेमा में एक्टर्स की फीस एक बहुत ही सीक्रेट मिस्ट्री मानी जाती है लेकिन कभी-कभी कुछ खबरें सोर्सेज के जरिए बाहर आ ही जाती हैं और छिपी खबरें सबके सामने आ जाती हैं. भले ही मेल सुपरस्टार अब हर फिल्म के लिए ₹100 करोड़ से ज्यादा चार्ज कर रहे हैं लेकिन एक्ट्रेसेज भी अब धीरे-धीरे उनसे आगे निकल रही हैं. भारत में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस का खिताब हाल ही में बदल गया जब एक स्टार ने अपनी वापसी वाली फिल्म के लिए ₹30 करोड़ की भारी भरकम फीस ली.
भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस
प्रियंका चोपड़ा लगभग छह साल बाद एसएस राजामौली की अगली फिल्म के साथ भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं जिसमें महेश बाबू लीड रोल में हैं. इस फिल्म से प्रियंका 20 से ज्यादा साल के बाद दक्षिण सिनेमा में वापसी कर रही हैं. बॉलीवुड हंगामा ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि प्रियंका ने इस फिल्म के लिए ₹30 करोड़ की भारी भरकम फीस ली है, जो किसी भारतीय एक्ट्रेस की एक फिल्म के लिए अब तक की सबसे ज्यादा फीस है. एक सोर्स ने कहा, “इसलिए उन्होंने इस प्रोजेक्ट में उनके शामिल होने की अनाउंसमेंट करने में इतना समय लिया. वह अपनी फीस पर समझौता करने को तैयार नहीं थीं और क्यों करें? हमारी फिल्मों में केवल हीरो को ही दोहरे अंकों में सैलरी क्यों मिलना चाहिए?”
दिलचस्प बात यह है कि प्रियंका ने पहले अपने अमेजॉन प्राइम वीडियो शो सिटाडेल के लिए ज्यादा रकम - 5 मिलियन डॉलर (₹41 करोड़ से अधिक) चार्ज की थी. लेकिन यह देखते हुए कि यह छह घंटे का रनटाइम था, यह रकम सही थी. SSMB29 (जिसे वे महेश बाबू और राजामौली की अगली फिल्म कह रहे हैं) के लिए उनकी ₹30 करोड़ की फीस किसी भी भारतीय फिल्म के लिए एक महिला स्टार के लिए सबसे ज्यादा है.
प्रियंका चोपड़ा ने किसे पीछे छोड़ा
राजामौली की जंगल एडवेंचर के लिए प्रियंका को साइन किए जाने से पहले, दीपिका पादुकोण सबसे ज्यादा फीस लेने वाली भारतीय एक्ट्रेस थीं जो कि कल्कि 2898 AD के लिए उनकी ₹20 करोड़ की फीस की बदौलत थी. आलिया भट्ट हर फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं जबकि करीना कपूर, कैटरीना कैफ, कियारा आडवाणी, नयनतारा और सामंथा रुथ प्रभु जैसी एक्ट्रेसेज प्रति प्रोजेक्ट 10 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा चार्ज करती हैं.