अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर थी यह एक्ट्रेस, किसी की तीसरी तो किसी की दूसरी पत्नी बनी, पति ने दिया धोखा तो करना चाहती थी सुसाइड 

70 के दशक में कई अभिनेत्रियां हुईं जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थीं. वह कम ही फिल्मों में नजर आईं, लेकिन सिने प्रेमियों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी. इसी में से एक हैं योगिता बाली. 13 अगस्त 1952 को मुंबई में जन्मी योगिता बाली अभिनेता जसवंत और हर्षदीप कौर की बेटी हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एक्ट्रेस को आपने पहचाना?
नई दिल्ली:

70 के दशक में कई अभिनेत्रियां हुईं जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थीं. वह कम ही फिल्मों में नजर आईं, लेकिन सिने प्रेमियों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी. इसी में से एक हैं योगिता बाली. 13 अगस्त 1952 को मुंबई में जन्मी योगिता बाली अभिनेता जसवंत और हर्षदीप कौर की बेटी हैं.  उन्होंने भी साल 1971 में फिल्म 'परवान' से सिनेमा में डेब्यू किया. 70 के दशक में वह कई फिल्मों में नजर आईं और उनकी जोड़ी उस दौर के कई बड़े एक्टर्स के साथ बनी. हालांकि योगिता फिल्मों से ज्यादा अपने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहीं. उन्होंने करियर के पीक पर सिंगर किशोर कुमार से शादी रचा ली. बाद में उन्हें छोड़  मिथुन चक्रवर्ती से शादी कर ली. इस पर किशोर कुमार ने कहा था. योगिता ने शादी को मजाक बना दिया. 

किशोर कुमार सिनेमा जगत के मशहूर गायक और अभिनेता थे. वह दादामुनी अशोक कुमार के भाई थे. उन्होंने चार शादियां की थीं, जिसमें योगिता बाली उनकी तीसरी  पत्नी थीं. दोनों पहली बार फिल्म ‘जमुना के तीर' में साथ दिखे थे. कुछ समय पहले ही किशोर कुमार की दूसरी पत्नी मधुबाला का निधन हुआ था. ‘जमुना के तीर' फिल्म रिलीज तो नहीं हुई, लेकिन इस शूटिंग के दौरान किशोर कुमार और योगिता बाली करीब आ गए. योगिता और किशोर कुमार ने परिवार के खिलाफ जाकर साल 1976 में शादी की. हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और महज दो साल में दोनों अलग हो गए.

मिथुन चक्रवर्ती और योगिता की प्रेमकहानी

 योगिता बाली किशोर कुमार की पत्नी थीं, तभी उनकी मुलाकात मिथुन चक्रवर्ती से हुई. मिथुन से शादी करने के लिए योगिता ने किशोर कुमार से अलग होने का फैसला लिया. इधर मिथुन भी पहले से शादी शुदा थे. उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर योगिता से शादी की. दोनों फिल्म ‘ख्वाब' में साथ काम किया और इसी फिल्म के दौरान दोनों करीब आए थे. दोनों ने साल 1979 में शादी की.  कहा जाता है कि बाद में मिथुन-श्रीदेवी काफी करीब आ गए थे. इसकी भनक जब योगिता को लगी तो उन्होंने खुदकुशी की कोशिश की. इसके बाद मिथुन और श्रीदेवी अलग हो गए. मिथुन और योगिता तीन बच्चे हैं. उन्होंने एक बेटी गोद ली है. 

मिथुन चक्रवर्ती से शादी करने के बाद योगिता बाली ने सिनेमा से दूरी बना ली.योगिता  'परवाना', 'मेमसाब', 'समझौता', 'झील के उस पार', 'धमकी', 'अजनबी', 'नागिन', 'चाचा भतीजा', 'कर्मयोगी' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं थी.  कई हिट देने के बाद भी वह योगिता सिनेमा में अपनी जगह नहीं बना पाईं. 
 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: मुंबई की 146 साल पुरानी मस्जिद पर वक्फ का दावा | Mumbai News | City Center