आजकल शादी और बच्चे के बाद भी बॉलीवुड बालाओं का करियर खत्म नहीं होता है, लेकिन एक दौर वह भी था जब शादी करते ही करियर पर फुलस्टॉप लग जाता था. 60 से 70 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली इस टॉप एक्ट्रेस ने शादी के लिए कई अधूरे फिल्म प्रोजेक्ट्स को भी बीच में ही छोड़ दिया. लेकिन किस्मत इतनी खराब कि शादी के सिर्फ 11 महीने बाद ही विधवा हो गई. इस बड़े दुख में साथ देने के बजाए परिवार वालों ने सिर्फ दोष ही दिया. कुछ समय बाद जब फिल्मों में वापसी की तो किशोर कुमार के प्यार में पड़ गई और उनसे शादी कर ली, लेकिन यह शादी भी ज्यादा लंबी नहीं चली और एक्ट्रेस के जीवन में एक बार फिर अकेलापन छा गया. अगर आप अभी तक नहीं पहचान पाए तो बता दें कि हम यहां 60 से 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस लीना चंदावरकर की बात कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री की बहू
1968 में रिलीज हुई फिल्म 'मन का मीत' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस लीना चंदावरकर ने महज 24 साल की उम्र में शादी कर ली थी. गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बांदोडकर के बेटे सिद्धार्थ बांदोडकर के साथ अरेंज मैरिज हुई लेकिन 11 महीने बाद ही वह विधवा हो गईं. दरअसल, शादी के सिर्फ 11 दिन बाद ही उनके पति सिद्धार्थ को बंदूक साफ करते वक्त गोली लग गई. लंबे इलाज के बावजूद शादी के महज 11 महीने बाद सिद्धार्थ की मौत हो गई जिसके लिए परिवार वालों ने लीना चंदावरकर को खूब ताने दिए. तानों से तंग आकर लीला आत्महत्या करना चाहती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्मों में वापसी करने का मन बना लिया.
20 साल बड़े किशोर कुमार से दूसरी शादी
पहले पति की मौत के बाद लीना ने बॉलीवुड में वापसी करने की ठानी. दिलीप कुमार के साथ फिल्म बैराग के जरिए उन्होंने बड़े पर्दे पर वापसी की. इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में भी काम किया. प्यार अजनबी है की शूटिंग के दौरान फिल्म के हीरो किशोर कुमार को उनसे प्यार हो गया और दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने लगे. तीन बार शादीशुदा और 20 साल बड़े किशोर कुमार संग शादी के लिए घरवाले पहले तैयार नहीं हुए. लीना से शादी के लिए किशोर कुमार ने उनके पिता के घर के सामने धरना भी दिया और आखिरकार सबकी रजामंदी के साथ शादी संपन्न हुई. लीना की किस्मत इस बार भी खराब निकली, शादी के महज 7 साल बाद किशोर कुमार की मौत हो गई और एक्ट्रेस 37 की उम्र में दोबारा विधवा हो गई.
सीएम की बहू बनते ही इस एक्ट्रेस का शुरू हुआ बुरा वक्त, शादी के 11 दिन बाद ही पति को लगी गोली, परिवार ने कर लिया किनारा
मुख्यमंत्री की बहू बनते ही इस एक्ट्रेस का बुरा वक्त शुरू हो गया था. शादी के 11वें दिन ही इनके पति को गोली लगी और 11वें महीने मौत हो गई, जिसके बाद परिवार ने भी उनसे किनारा कर लिया. पहचान पाए आप इस एक्ट्रेस को?
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
बॉलीवुड की सुपरस्टार बनी ये लड़की
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Budget 2025 में Bihar को मिले विशेष लाभ, JDU नेता Sanjay Jha ने बताई पूरी बात | Niramala Sitharaman
Topics mentioned in this article