डेटिंग के दिनों में खुद चुकाती थीं खाने के बिल, तंगी में भी नहीं छोड़ा साथ, आज कहलाती हैं एवरग्रीन स्टार की पत्नी

आज हम आपको उस स्टार वाइफ के बारे में बताने वाले हैं जिसने हर उतार चढ़ाव में अपने पति का साथ दिया और बखूबी अपना परिवार चलाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर
नई दिल्ली:

अनिल कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा ही बड़े ओपन रहे हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. करीब 40 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव अनिल ने एयरटेल #Sharetheload कैंपेन के तहत बातचीत में बताया था कि किस तरह सुनीता कपूर हमेशा उनके लिए एक ढाल की तरह रही हैं. अनिल ने बताया कि सुनीता ने उन्हें तब भी सपोर्ट किया जब उनके पास पैसे नहीं थे. नेहा धूपिया के साथ हुई इस बातचीत के दौरान अनिल कपूर की बेटी सोनम भी उनके साथ थीं.

क्या बोले अनिल कपूर ?

अनिल कपूर ने बताया, जब मैं 50 साल पहले सुनीता से मिला तो फाइनैंशियली इतना मजबूत नहीं था.  वो बहुत सी चीजों का ध्यान रखा करती थीं. जहां भी पैसों का मामला होता था वो हमेशा आगे बढ़कर मेरा बोझ हल्का किया करती थीं. एक दूसरे का साथ देने का मतलब सिर्फ घर के कामों में हाथ बटाना नहीं है.

अनिल ने कहा, ऐसा भी समय था जब मैं कुछ चीजें अफोर्ड नहीं कर सकता. लेकिन मुझे उन्हें बताने की जरूरत नहीं पड़ती थी. वो खुद ही समझ जाती थीं. ट्रैवलिंग, खाने के लिए बाहर जाना...डेटिंग के दिनों में कभी हम नॉर्मल रेस्त्रां में जाते थे तो कभी उससे बेहतर जगह चले जाया करते थे. उन्हें पता होता कि मेरे पास पैसे नहीं होंगे तो वो खुद ही आगे बढ़कर बिल चुकाने लगती थीं. वो इस तरह से पैसे भर देती थीं कि मुझे पता भी नहीं चलता था. 

सोनम ने ली चुटकी

पापा अनिल कपूर की बात पर सोनम ने चुटकी लेते हुए कहा, वो अब भी बिल चुकाती हैं. अनिल ने कहा कि रिश्ते में पार्टनर्स को एक दूसरे की जिम्मेदारी समझना चाहिए और लोड हल्का करने की कोशिश करनी चाहिए.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा