इस एक्टर के करियर की सभी फिल्में रही फ्लॉप, फिर भी नहीं हारी हिम्मत, जल्द आ रही है एक और नई फिल्म

ये एक्टर जाना माना सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर भी है. एक्टिंग में हाथ आजमाया मौके तो खूब मिले लेकिन किस्मत नहीं चमकी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
गुड लक हिमेश रेशमिया
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर कोई स्टार की तरह चमकाना चाहता है जिसके लिए वो कड़ी मेहनत भी करता है लेकिन किस्मत हर किसी का साथ नहीं देती. कई बार सिंगर्स ने भी एक्टिंग में हाथ आजमाया लेकिन उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा. ऐसे ही एक मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं जो पिछले 13 सालों से हिट एक्टर बनने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी है.

हम बात कर रहे हैं हिमेश रेशमिया की. हिमेश एंटरटेनमेंट जगत के मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं. उन्होंने अपने कई हिट गानों से लोगों का दिल जीता है. पिछले कुछ सालों में हिमेश ने सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमाई लेकिन वह हर बार फ्लॉप साबित हुए. दिलचस्प बात यह है कि उनकी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं रही लेकिन उन्होंने आज भी अपनी कोशिशें जारी रखी हैं.

लीड हीरो के तौर पर हिमेश रेशमिया की पहली फिल्म 'आप का सुरूर' थी जो साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने हंसिका मोटवानी के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इसके सभी गाने हिमेश ने खुद गाए थे और उन्होंने फिल्म का म्यूजिक भी तैयार किया था. हालांकि 9 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई.

ठीक एक साल बाद सतीश कौशिक ने हिमेश रेशमिया को लेकर फिल्म 'कर्ज' बनाई, जो 1980 की 'कर्ज' की रीमेक थी. रिलीज के बाद इस फिल्म की हालत ऐसी हो गई थी कि मेकर्स लागत वसूलने तक में नाकाम रहे. साल 2008 में हिमेश रेशमिया की 'कर्ज'डिजास्टर साबित हुई थी.

इसके बाद हिमेश रेशमिया ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें सक्सेस नहीं मिली. इनमें से एक भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दी. हिमेश रेशमिया ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'खिलाड़ी 786' में भी काम किया था लेकिन यह फिल्म भी एवरेज रही. ये हिट भी होती तो अक्षय के खाते में जाती.

हिमेश रेशमिया ने 13 साल में करीब 9 फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया है लेकिन सभी फ्लॉप रहीं. अब तक उनकी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई है. अब हिमेश रेशमिया Badass Ravikumar नाम से एक फिल्म रिलीज करने के लिए तैयार हैं जिसमें वह एक बार फिर लीड रोल में हैं. यह हिमेश रेशमिया की लीड रोल वाली 11वीं फिल्म होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG