तलाक के कुछ समय बाद ही गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट हुआ ये एक्टर, एक्स वाइफ बोली- जिस आदमी के साथ मैं 18 साल तक...

एक्टर रवि मोहन की एक्स वाइफ आरती रवि ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि यह एक मां है जो आग में कूद पड़ी है. लड़ने के लिए नहीं, बल्कि बचाने के लिए. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
एक्टर रवि मोहन की एक्स वाइफ ने शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

यह कहते हुए कि उनके पति अभिनेता रवि मोहन ने न केवल उनसे बल्कि उन जिम्मेदारियों से भी किनारा कर लिया है, जिनका उन्होंने कभी सम्मान करने का वादा किया था, एक्टर रवि मोहन की पत्नी आरती रवि ने शुक्रवार को एक इमोशनल पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अपने बच्चों की खातिर पीछे हटने वाली नहीं हैं. अपने इंस्टाग्राम पेज पर आरती रवि ने एक बयान पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने एक साल तक उन्होंने चुप्पी साधे रखी. इसलिए नहीं कि वह कमजोर थीं, बल्कि इसलिए कि उनके बेटों को शांति की जरूरत थी, न कि उनकी बात सुनने की. 

उन्होंने कहा, "मैंने हर आरोप, हर आरोप, हर क्रूर कानाफूसी को सह लिया. मैंने कुछ नहीं कहा-इसलिए नहीं कि मेरे पास सच्चाई नहीं थी, बल्कि इसलिए कि मैं नहीं चाहती थी कि मेरे बच्चे माता-पिता के बीच चयन करने का बोझ उठाएं." यह बताते हुए कि उनका तलाक अभी भी चल रहा है, आरती ने कहा, "...लेकिन जिस आदमी के साथ मैं 18 साल तक प्यार, वफादारी और विश्वास में खड़ी रही, वह न सिर्फ मुझसे दूर चला गया, बल्कि उन जिम्मेदारियों से भी दूर चला गया, जिनका वह कभी सम्मान करने का वादा करता था."

आरती ने बताया कि कैसे वह अकेले ही अपने बच्चों की देखभाल कर रही थी. उन्होंने लिखा, "महीनों से, उनकी दुनिया का भार सिर्फ मेरे कंधों पर रहा है. हर किताब, हर खाना, रात में हर शांत आंसू-मैंने संभाला, ठीक किया और संभाला, जिसने कभी उन्हें अपना गौरव कहा था, उससे भावनात्मक या वित्तीय सहायता की एक फुसफुसाहट भी नहीं आई. और अब, हम घर से बेदखल होने का सामना कर रहे हैं-बैंक से, उस आदमी के निर्देश पर जिसने कभी मेरे साथ वही घर बनाया था."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "मुझ पर गोल्ड डिगर का आरोप लगाया जाता है. अगर यह कभी सच होता, तो मैं बहुत पहले ही अपने निजी हितों की रक्षा कर लेती. लेकिन मैंने हिसाब-किताब से ज़्यादा प्यार को चुना. लेन-देन से ज़्यादा विश्वास को. और यह मुझे यहां ले आया है." आरती रवि ने कहा कि उनके बच्चे, जिनकी उम्र 10 और 14 वर्ष की है, सुरक्षा और स्थिरता के हकदार हैं, "वे कानूनी प्रावधानों को समझने के लिए बहुत छोटे हैं, लेकिन त्याग महसूस करने के लिए पर्याप्त बड़े हैं. हर अनुत्तरित कॉल, हर रद्द की गई मीटिंग, हर ठंडा संदेश जो मेरे लिए था लेकिन उन्होंने पढ़ा- ये केवल चूक नहीं है. ये घाव हैं."

Advertisement

यह कहते हुए कि वह एक मां के रूप में बोल रही थी जिसका एकमात्र ध्यान अपने बच्चों की भलाई पर था, आरती रवि ने कहा, "पिता केवल एक उपाधि नहीं है. यह एक जिम्मेदारी है."उन्होंने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला, "यह एक मां है जो आग में कदम रख रही है-लड़ने के लिए नहीं, बल्कि रक्षा करने के लिए... मैं मजबूती से खड़ी हूं, क्योंकि मुझे ऐसा करना ही चाहिए. उन दो लड़कों के लिए जो अभी भी आपको अप्पा कहते हैं. और उनके लिए, मैं कभी पीछे नहीं हटूंगी."

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में एक्टर रवि हाल ही में उनकी कथित पार्टनर, सिंगर और थेरेपिस्ट केनिशा फ्रांसिस के साथ चेन्नई में एक शादी में नजर आए थे. इस दौरान दोनों मैचिंग आउटफिट में थे, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gujarat: Kachchh में 2 Pakistani Drone देखे गए, भारतीय सेना ने किए तबाह | Ind Pak Tension