कौन था रेखा का पहला प्यार और लुक-छुप कर रचाई थी शादी! धोखे ने बदल थी एक्ट्रेस की दुनिया

अमिताभ बच्चन और रेखा का प्यार किसी से छिपा नहीं है. आज भी जब दोनों किसी इवेंट में एक ही छत के नीचे दिखते हैं, तो सुर्खियों में छा जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक धोखे ने बदल दी रेखा की दुनिया
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन और रेखा का प्यार किसी से छिपा नहीं है. आज भी जब दोनों किसी इवेंट में एक ही छत के नीचे दिखते हैं, तो सुर्खियों में छा जाते हैं. बात करेंगे एक पुराने किस्से कि जब 22 जनवरी 1980 को ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी हो रही थी. इस सेलेब वेडिंग में अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ पहुंचे थे. वहीं, इस शादी का शोर उस वक्त और भी ज्यादा बढ़ गया था, जब रेखा ने फंक्शन में कदम रखा था. रेखा सफेद साड़ी पहने और माथे पर लाल बिंदी, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र डालकर पहुंचीं थीं.

इधर वेडिंग कपल को कवर कर रहे कैमरामैन ने तुरंत कैमरे रेखा की तरफ मोड़ दिए थे. लेकिन रेखा इस पार्टी में ज्यादा देर तक नहीं रुकी थीं. ऐसे में उनके चाहने वालों के मन में यह सवाल था कि रेखा आखिर किसके लिए सोलह श्रृंगार करके आई थीं.

रेखा की मांग में किसके नाम का था सिंदूर?

अपनी इस धमाकेदार अपीरियंस पर रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऋषि और नीतू की शादी वाले दिन वह शूट कर रही थी और अपने रोल में ही वह शादी में जा पहुंचीं थी. दरअसल, पत्नी वाला सोलह श्रृंगार रेखा के रोल का एक हिस्सा था.  रेखा ने शादी में जाने से पहले एक बार भी इस बात की फिक्र नहीं की थी कि लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे.

रेखा को मिला बड़ा धोखा

Advertisement

रेखा ने फिल्म अनजाना सफर से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में रेखा का विश्वजीत के साथ पांच मिनट का लंबा किसिंग सीन था, जिसे रेखा ने खुद का शोषण बताया था. रेखा की पहली हिट फिल्म सावन भादो थी. रेखा का सिक्का चल पड़ा और उनकी मुलाकात एक्टर विनोद मेहरा से हुई. रेखा का पहला प्यार विनोद मेहरा थे. जब विनोद रेखा को अपने घर ले गए, तो एक्टर की मां ने रेखा के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया और घर में भी नहीं घुसने दिया. कहा जाता है कि विनोद की मां ने रेखा को मारने के लिए अपनी चप्पल भी उठा ली थी. विनोद ने रेखा से कहा कि वह कुछ दिनों के लिए अपने घर चली जाएं. तब तक वह अपनी मां को मना लेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और रेखा का पहला प्यार अधूरा ही रह गया.

Advertisement



 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Harsh Vardhan Shringla ने बताया Deescalation के बाद क्या होगा भारत का कदम