ऋतिक रोशन से होती थी इस एक्टर की तुलना, प्रियंका चोपड़ा के साथ किया डेब्यू, अब देख कहेंगे- ये वही हीरो है?

This actor was often compared to Hrithik Roshan : प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्मों में कदम रखने वाले एक्टर हरमन बावेजा की तुलना एक समय पर ऋतिक रोशन से होती थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harman Bajwa Birthday: हरमन बावेजा मना रहे हैं अपना बर्थडे
नई दिल्ली:

कुछ सितारे बॉलीवुड में अपना आसमान बना लेते हैं, कुछ सितारे तेज तो चमकते हैं लेकिन फिर टूट कर गिर जाते हैं. ऐसे ही बॉलीवुड स्टार रहे हरमन बावेजा. एक्टर ने प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्मों में कदम रखा और रिलीज के साथ ही ऋतिक रोशन से उनकी तुलना होने लगी. फिर भी हरमन स्क्रीन पर ज्यादा समय तक नहीं चमक पाए. हरमन का जन्म 13 नवंबर 1980 को चंडीगढ़ में हुआ था. एक्टर ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की लेकिन उनकी रगों में फिल्मी खून दौड़ रहा था. हरमन पहले से ही एक प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और बचपन से ही सिनेमा उनके जीवन का अभिन्न अंग रहा है.

होटल मैनेजमेंट करने के साथ ही वे फिल्मों में आना चाहते थे और सबसे पहले उन्होंने अपने मामा से दिल की बात शेयर की थी कि वे भी एक्टिंग करना चाहते हैं. एक इंटरव्यू में खुद हरमन ने खुलासा किया था कि पहली बार अपने पिता से फिल्मों में काम करने की बात करना उनके लिए कितना मुश्किल था. हरमन ने बताया कि मैं होटल मैनेजमेंट कर रहा था लेकिन फिल्मों में एक्टिंग करना चाहता था. मैंने अपने मामा से बात की, अपनी मां के साथ बात की. मेरी मां ने सपोर्ट करते हुए कहा था कि तुम्हारी जिंदगी है, जो करना चाहो करो. अब पापा से बात करनी थी और मुझे डर लग रहा था और मैं 1 महीने पहले से अपने दिमाग में सारी बातचीत कर चुका था. हिम्मत करके पिता के पास गया और उन्होंने तुरंत हां कर दी लेकिन उनकी शर्त थी कि पहले पढ़ाई पूरी करनी होगी.

हरमन ने आगे बताया कि मैंने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी और फिर फिल्ममेकिंग की, जिसके बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, और मेरे माता-पिता दोनों ने भरपूर सहयोग किया था. हरमन की पहली फिल्म प्रियंका चोपड़ा के साथ "लव स्टोरी 2050" थी. उस वक्त इस फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत अलग था, इसलिए दर्शकों को फिल्म ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाई और बॉक्स ऑफिस पर औसत रही.

इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल न्यूकमर की कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था. इस फिल्म में उनकी और प्रियंका की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया, और दोनों के अफेयर की खबर भी आने लगी, और फिर दोनों स्टार्स को साल 2009 में "व्हाट्स योर राशि' फिल्म में देखा गया. ये फिल्म पर्दे पर फ्लॉप रही लेकिन फिल्म के गाने सुपरहिट रहे. फिल्मों में हाथ आजमाने के साथ हरमन ने एनिमेशन फिल्म 'चार साहिबजादे' का निर्माण भी किया था. उन्हें साल 2023 की सीरीज 'स्कूप' में देखा गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP BLO मोहित ने SIR ड्यूटी के दबाव में आत्महत्या की कोशिश , पत्नी ज्योति का रुला देने वाला बयान