ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रंग दे बसंती' रिजेक्ट कर बहुत पछताया था ये एक्टर, स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद आ गया था रोना

साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'रंग दे बसंती (Rang De Basanti)' उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई और कई अवार्ड भी जीते. ये फिल्म एक यादगार फिल्म रही और इस फिल्म के एक्टर्स की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहिद कपूर को ऑफर हुई थी रंग दे बसंती
नई दिल्ली:

साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'रंग दे बसंती (Rang De Basanti)' उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई और कई अवार्ड भी जीते. ये फिल्म एक यादगार फिल्म रही और इस फिल्म के एक्टर्स की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल है. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते थे. शाहिद को इस फिल्म में करण सिंघानिया का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन शाहिद ने इसके लिए इंकार कर दिया था. हालांकि बाद में उन्हें इस बात का पछतावा भी हुआ.

सिद्धार्थ ने निभाया था ये किरदार

फिल्म रंग दे बसंती में आमिर खान के साथ सिद्धार्थ, सोहा अली खान, आर माधवन, कुणाल कपूर शरमन जोशी जैसे सितारे नजर आए थे. सिद्धार्थ ने फिल्म में करण सिंघानिया का एक अहम किरदार निभाया. ये रोल सिद्धार्थ के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. हालांकि ये रोल पहले शाहिद कपूर को ऑफर हुआ था. लेकिन शाहिद ने फिल्म करने से इंकार कर दिया.

शाहिद कपूर को हुआ पछतावा

नेहा धूपिया के चैट शो में शाहिद कपूर ने खुद स्वीकार किया था कि उन्हें इस फिल्म को न करने का काफी पछतावा हुआ था. फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद वो रो पड़े थे. फिल्म की कहानी दिल को छू लेती है. उन्होंने कहा कि अगर वो समय निकाल पाते तो एक बेहतरीन फिल्म का हिस्सा होते. बता दें कि ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म ने जमकर तारीफ बटोरी और कई अवार्ड जीते थे. फिल्म की कहानी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और क्रिटिक्स ने भी इसकी तारीफ की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Student Death: Canada में भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या, परिवार ने क्या कहा?