40 की उम्र में पता चली पिता की अलसियत, पेशे से था जासूस और नाम भी था नकली

जब पिता ने अपनी असलियत बताते हुए अपने बीते समय के बारे में बताया तो ये एक्टर यकीन ही नहीं कर पाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैकी चैन को 40 की उम्र में पता चला था पापा का ये सीक्रेट
नई दिल्ली:

अपने शानदार मार्शियल आर्ट स्किल के लिए मशहूर दिग्गज एक्टर जैकी चैन ने हाल ही में अपने बारे में एक दिलचस्प फैक्ट शेयर किया. एक्टर ने खुलासा किया कि उनके पिता असल में एक जासूस थे. 71 साल के हांगकांग के एक्टर ने हाल ही में उस अनरियल पल को याद किया जब उनके दिवंगत पिता चार्ल्स ने खुलासा किया कि उन्होंने 1940 के दशक में एक बार चीनी सरकार के लिए जासूस के रूप में काम किया था. 

PEOPLE के साथ एक बातचीत में जैकी चैन ने शेयर किया कि उन्हें यह "रहस्य" तब तक पता नहीं चला जब तक कि वह 40 के दशक में नहीं पहुंच गए. इसी बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "एक दिन, मैं कार चला रहा था, मेरे पिता ने अचानक कहा, 'बेटा, मैं बूढ़ा हो गया हूं हो सकता है कि एक दिन में सो जाउं और फिर कभी ना उठूं. मेरे पास तुम्हें बताने के लिए एक सीक्रेट है". 

इसके बाद उसके पिता ने उसे उनकी असली पहचान बताई, यह बताते हुए कि उनका सरनेम फोंग था. इस खुलासे के बाद जैकी हैरान रह गए और वो अपने पिता की बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे. जैकी चैन के फैमिली का इतिहास माबेल चेउंग की 2003 की डॉक्यूमेंट्री 'ट्रेसेज ऑफ द ड्रैगन: जैकी चैन एंड हिज लॉस्ट फैमिली' में दिखाया गया था. यह फिल्म एक्टर के दिवंगत पिता के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1930 और 1940 के दशक में चियांग काई-शेक के राष्ट्रवादी कुओमिन्तांग (केएमटी) के लिए जासूस के रूप में काम किया था. राजनीतिक उथल-पुथल के बाद, कम्युनिस्टों द्वारा उत्पीड़न से बचने के लिए वे 1950 के दशक में हांगकांग भाग गए. 

Featured Video Of The Day
Delhi में Yamuna River खतरे के निशान के पार, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा, अलर्ट जारी | NCR Rains