शाहरुख खान की ये स्पेशल चीज चुराना चाहता है ये हीरो, सालों से है इस पर नजर

ये एक्टर हाल में लैक्मे फैशन वीक के रैम्प पर नजर आए. यहां रैम्प पर जाने से पहले राजकुमार ने फैशन को लेकर बात की किंग खान से जुड़ा अपना सीक्रेट भी शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शाहरुख खान
नई दिल्ली:

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में FDCI के साथ कोलैबोरेशन में लैक्मे फैशन वीक के लास्ट दिन राजकुमार राव ने मेन्सवियर फैशन ब्रांड, पार्क एवेन्यू के लिए शो स्टॉपर के तौर पर रैम्प वॉक किया. राजकुमार राव नेवी-ब्लू स्ट्राइप ब्लेज़र और मैचिंग ट्राउजर में बेहद हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने सूट के साथ एक व्हाइट टीशर्ट पहनी और अपने लुक को सिल्वर चेन से कम्पलीट किया. राजकुमार राव ने इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बात की और बताया कि वह अपने साथ के कलाकारों और यहां तक कि अपने आइडल शाहरुख खान से क्या चुराना चाहते हैं.

राजकुमार राव ने बताया कि वह शाहरुख से क्या चुराना चाहते हैं

रैम्प पर जाने से पहले राजकुमार ने इंडिया टुडे से खास बात की और खुलासा किया कि वह अपने फेवरेट सुपरस्टार शाहरुख खान से क्या चुराना चाहेंगे. उन्होंने कहा, "मैं शाहरुख खान से पूछना चाहता हूं कि वह लाल 'छैयां-छैयां' जैकेट कहां रखी है. मैं उसे चुराना चाहूंगा."

जब उनसे पूछा गया कि वह रणवीर सिंह से कौन सी चीज चुराएंगे तो राजकुमार ने तुरंत जवाब दिया कि यह उनकी एक्सेसरीज होंगी. उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि अभिषेक के पास जूतों का बहुत अच्छा कलेक्शन है, सलमान खान डेनिम काफी अच्छे से कैरी करते हैं और विजय वर्मा उनके दोस्त और क्लासमेट हैं इसलिए मुझे उनसे कुछ चुराने की जरूरत नहीं है."

अपने एवरग्रीन फेवरेट फैशन आइकन के बारे में बात करते हुए राजकुमार राव ने कहा, "मुझे 40-50 के दशक का फैशन पसंद है. अगर आप दिलीप साहब, संजीव सर की पुरानी तस्वीरें देखते हैं और वेस्ट में आप जेम्स डीन और ब्रैंडन को देखते हैं जिस तरह की शानदार टी-शर्ट और जैकेट वे पहनते थे वह असल में क्लासिक थी."

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News