टैक्स चोरी करने के लिए इस एक्टर ने बनाई थी फिल्म, मांग रहा था फ्लॉप होने की दुआ, लेकिन हुई बंपर हिट, 40 साल तक चला केस

आज से 67 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म का एक्टर चाहता था कि उसकी यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो जाए. मगर एक्टर की किस्मत ने काम नहीं किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट साबित हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपनी इस फिल्म की फ्लॉप होने की दुआ मांगते थे किशोर कुमार
नई दिल्ली:

कोई फिल्म मेकर, डायरेक्टर और एक्टर नहीं चाहेगा कि उसकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट ना हो. लेकिन आज से 67 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म का एक्टर चाहता था कि उसकी यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो जाए. मगर एक्टर की किस्मत ने काम नहीं किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट साबित हुई. इस फिल्म के सभी गाने लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं. दरअसल, टैक्स से बचने के लिए यह एक्टर अपनी इस फिल्म को फ्लॉप करवाना चाहता था, लेकिन जब इसकी यह फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर देखते ही देखते हिट हो गई, इसके बाद इस एक्टर पर टैक्स को लेकर 40 सालों तक केस चलता रहा. 

कौन सी है ये ब्लॉकबस्टर फिल्म

बात कर रहे हैं कि 1958 में रिलीज हुई फिल्म चलती का नाम गाड़ी की, जिसे सत्येन बोस ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में कुमार ब्रदर्स की तिकड़ी अशोक, किशोर और अनुप कुमार नजर आए थे. फिल्म की लीड एक्ट्रेस किशोर कुमार की पत्नी मधुबाला थीं. यह एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी और इस फिल्म की गिनती कल्ट क्लासिक फिल्मों में होती है. किशोर कुमार टैक्स से बचने के लिए फ्लॉप फिल्म बनाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने दो फिल्में लुकचुरी (बंगाली) और चलती का नाम गाड़ी (हिंदी) बनाई थी.

बजट से कमाया सात गुना

फिल्म चलती का नाम गाड़ी को 35 लाख रुपये के बजट में तैयार किया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सात गुना यानि 2.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म ने भारत में 1 करोड़ 25 लाख रुपये कमाए थे. चलती का नाम गाड़ी साल 1958 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म के एक नहीं बल्कि सभी गाने चार्टबस्टर साबित हुए थे, जिसमें एक लड़की भीगी-भागी सी, हाल कैसा है जनाब का, बाबू समझो इशारे, हम थे वो थी और 5 रुपया 12 आना हैं.

Advertisement



 

Featured Video Of The Day
BJP President: बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुनाव में आ रही अड़चनों को बीजेपी-RSS कैसे दूर कर रहे हैं?
Topics mentioned in this article