सुबह 11 बजे के शूट पर शाम 4 बजे शूटिंग सेट पहुंचता था ये एक्टर, डायरेक्टर ने तंग आकर करण अर्जुन से कर दिया था बाहर

22 नवंबर 2024 को 30 साल पुरानी फिल्म करण अर्जुन वापिस बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. ऐसे में हम आपको बताते हैं इस फिल्म का ऐसा किस्सा जब गुलशन ग्रोवर को साइन करने के बाद उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Karan Arjun: 11 बजे के शूट के लिए शाम 4 बजे शूटिंग सेट पहुंचते थे गुलशन ग्रोवर
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म करण अर्जुन अपने 30 साल रिलीज के पूरे करने वाली है, इस मौके पर 22 नवंबर को दोबारा ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में शाहरुख और सलमान ने दो सगे भाइयों का किरदार निभाया था.फिल्म में इन दोनों की मौत हो जाती हैं और उसके बाद इनका पुनर्जन्म होता हैं. इस फिल्म में शाहरुख सलमान के अलावा अमरीश पुरी, राखी, गुलजार, जॉनी लीवर, काजोल, ममता कुलकर्णी और आसिफ शेख ने अहम भूमिका निभाई थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए गुलशन ग्रोवर को भी साइन किया गया था, पर उनके रवैया के कारण राकेश रोशन ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया. 

आखिर क्यों करण अर्जुन का हिस्सा नहीं बन पाएं गुलशन ग्रोवर 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करण अर्जुन (Karan Arjun) के डायरेक्टर राकेश रोशन ने कहा कि गुलशन ग्रोवर बहुत बढ़िया एक्टर हैं. करण-अर्जुन फिल्म के लिए वो  मेरी पहली पसंद थे, उन्हें इस फिल्म के लिए साइन भी कर लिया गया था लेकिन वो सुबह 11:00 बजे की शूटिंग के लिए शाम को 4:00 बजे आते थे. कुछ दिनों तक ऐसा ही होता रहा, लेकिन इसके बाद मैंने गुलशन को कहा- मैं इस तरह काम नहीं कर पाऊंगा, फिर गुलशन ने ये भी कहा कि राकेश जी मेरा क्लोजअप ले लो और मुझे जाने दो. मैंने कहा नहीं ऐसा नहीं हो सकता. इसके बाद राकेश रोशन ने कहा कि हम किसी और फिल्म में काम कर लेंगे. उन्होंने गुलशन से कहा चलो अलग हो जाते हैं और वो चले गए. 

Advertisement

गुलशन की जगह आसिफ शेख को मिला सूरज का रोल 

करण अर्जुन फिल्म में सूरज नाम के विलेन की भूमिका निभाने के लिए पहले गुलशन ग्रोवर को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्हें फिल्म से बाहर करने के बाद राकेश रोशन ने आशिक शेख को उसी शाम कास्ट कर लिया. उनका आईकॉनिक डायलॉग व्हाट ए जोक... आज भी बहुत फेमस हैं, जिसे उन्होंने से अपने ही अंदाज में बोला था. यह फिल्म बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर रही थी और इसमें शाहरुख और सलमान ने डबल रोल प्ले किया था, वहीं ममता कुलकर्णी और काजोल ने उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया था. इसके अलावा राखी, गुलजार, जॉनी लीवर और आसिफ शेख ने भी आईकॉनिक रोल प्ले किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!
Topics mentioned in this article