इस बॉलीवुड एक्टर का बेटा इंटरनेशनल खिलाड़ी और पापा थे टाटा स्टील में कर्मचारी, बचपन से ही मिल गया था पैसा बचाने का ये सबक

एक्टर आर माधवन यानी के दोनों पेरेंट्स वर्किंग थे, जिसके चलते उनके पिता ने सेविंग की सीख उन्हें दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस बॉलीवुड एक्टर का बेटा है नेशनल खिलाड़ी
नई दिल्ली:

पैसे बचाने की सीख बच्चों को देना बेहद जरुरी होती है. वहीं एक्टर आर माधवन यानी मैडी को ये सीख उनके पिता ने बचपन से दी है. वहीं वह खुद भी अपने बच्चों को ये सीख देते हैं. इसी बीच एक्टर ने अपने नए यूट्यूब चैनल में डबल इनकम फैमिली में पले बढ़े होने पर बात की. एक्टर ने याद किया कि उनके माता-पिता दोनों ही नौकरी करते थे, जिससे उनका लाइफस्टाइल ऐसा था, जो 70 के दशक के भारतीय परिवारों में मुश्किल से देखने को मिलता था. एक्टर ने कहा, मैं 1970 के दशक में डबल इनकम वाली फैमिली से आता हूं. मेरी मां बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करती थी और मेरे पिता टाटा स्टील में थे, जिसकी सैलरी समान थी. 

उन्होंने आगे कहा, "इस बारे में कोई तय नियम नहीं थे कि कौन किस पर कितना खर्च करेगा. बेशक, हमारा डबल इनकम वाला परिवार था, इसलिए छुट्टियां बेहतर होती थीं, शायद उड़ानें दूसरों की तुलना में थोड़ी ज्यादा थीं, लेकिन मुझे परिवार में होने वाली कलह अच्छी तरह याद है जब मेरे पिता कहते थे कि 'मैं इन चीजों के लिए पैसे दूंगा, लेकिन इन दूसरी चीजों के लिए मैं भुगतान नहीं करूंगा क्योंकि मैं इसे अफॉर्ड नहीं कर सकता. मुझे यह सुनिश्चित करना है कि मैं नियमों का पालन करूं और मैं यह मानकर चलता हूं कि मैं अपनी लाइफ के बाकी समय में सिंगल इनकम वाली फैमिली का लाइफस्टाइल जी रहा हूं. क्योंकि आप जो कमा रहे हैं वह बोनस है'."

Advertisement

आर माधवन ने बताया कि पिता की इस राय के कारण उनकी मां अक्सर चिड़ जाती थीं क्योंकि उनका कहना है कि वह डबल इनकम का फायदा उठाकर लक्जरी लाइफस्टाइल जी सकते हैं. इस सोच के कारण उनके पेरेंट्स के बीच काफी स्ट्रगल रहा. गौरतलब है कि अन्य स्टारकिड्स की तरह पिता के नक्शेकदम पर चलने की बजाय आर माधवन के बेटे वेदांत ने स्विमिंग का करियर चुना और वह इंटरनेशनल लेवल के कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेकर कई मेडल जीत चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Elections: झारखंड में वोटिंग में पुरुषों से आगे महिलाएं | Jharkhand Exit Poll | NDTV India