धोनी पर निकाला गुस्सा! चेन्नई सुपर किंग्स की परफॉर्मेंस से निराश हुआ ये एक्टर, बोला- यह अब सर्कस देखने जैसा है...

आईपीएल 2025 में केकेआर यानी कोलकात्ता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की परफॉर्मेंस पर एक्टर विष्णु विशाल ने निराशा व्यक्त की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विष्णु विशाल ने चेन्नई सुपरकिंग्स की हार पर जाहिर की निराशा
नई दिल्ली:

रत्नासन और लाल सलाम जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर विष्णु विशाल, जो खुद एक क्रिकेटर हैं. उन्होंने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की खराब परफॉर्मेंस पर निराशा व्यक्त की.एक्टर ने हैरानी जताते हुए कहा कि सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजी क्रम में इतना नीचे आने का फैसला क्यों किया, जब उनकी टीम को उनकी सबसे अधिक जरूरत थी. एक्टर, जो आमतौर पर खिलाड़ियों या टीमों की आलोचना करने से बचते हैं, उन्होंने शुक्रवार को  कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपक में अपने घरेलू मैदान पर केकेआर के खिलाफ खराब प्रदर्शन किया.

विष्णु विशाल ने नाम लिए बिना सवाल उठाए, जो जाहिर तौर पर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए थे. उन्होंने लिखा, "मैंने खुद को क्रिकेटर होने से दूर रखा और दूर रखा और दूर रखा... मैं इतनी जल्दी फैसले पर नहीं पहुंचना चाहता था... लेकिन यह बहुत बुरा है... इतना नीचे क्यों आया... क्या कोई खेल जीतने के लिए नहीं खेला जाता? यह अब सर्कस देखने जैसा है... कोई भी व्यक्ति खेल से बड़ा नहीं है."

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने महसूस किया कि 'इतना नीचे क्यों आया?' का सवाल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए था, जो पारी के अंत में आते रहे, जबकि टीम शुरुआत से ही तेजी से रन बनाने में संघर्ष कर रही थी. आखिरकार, चेन्नई सुपर किंग्स 103/9 का मामूली स्कोर बनाने में सफल रही, जो उनके घरेलू मैदान पर उनका सबसे कम स्कोर था. सीएसके मैच केकेआर से हार गई, जिसने सिर्फ 10 ओवर में जीत हासिल कर ली.

Add image caption here

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि विष्णु विशाल, जो एक प्रशिक्षित क्रिकेटर हैं और एक्टर बनने से पहले एक खिलाड़ी थे, भारतीय बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा के पति भी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो विष्णु विशाल के पास कई फिल्में हैं. इनमें निर्देशक रामकुमार के साथ उनकी फिल्म ‘इरंडू वनम' भी शामिल है, जिसमें उनके साथ ममिता बैजू मुख्य भूमिका में हैं. एक्टर के पास निर्देशक प्रवीण के की क्राइम थ्रिलर आर्यन भी है जो रिलीज होने वाली है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Good Times के Concert में Singer Qazi Touqeer ने Kashmir के Youth को दिया ये मैसेज