रेखा और अमिताभ बच्चन की यह थी पहली फिल्म, इस हीरो से हुए थे रिप्लेस, बदलना पड़ा था मूवी का नाम

अमिताभ बच्चन और रेखा को पहली बार डायरेक्टर कुंदन कुमार की फिल्म अपना प्यारा (1972) में देखा जाना था, लेकिन फिल्म में अमिताभ बच्चन का रोल इस एक्टर को दे दिया गया और फिल्म का नाम भी बदल दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये थी रेखा और अमिताभ की पहली फिल्म
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) की चर्चित जोड़ी ने कई फिल्में साथ में की हैं, जो ब्लॉकबस्टर का टैग हासिल कर चुकी हैं. अमिताभ बच्चन और रेखा जिस फिल्म में होते थे, उसकी हिट की गारंटी पहले से ही तय हो जाती थी. इसकी एक वजह अमिताभ और रेखा का कथित अफेयर भी था, जो आज भी चर्चा में है. भले ही अमिताभ-रेखा एक नहीं हो सके, लेकिन आज भी यह कथित जोड़ी जब किसी इवेंट में एक ही छत के नीचे स्पॉट होती है, तो खबरों का बाजार गर्म हो जाता है. गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन और रेखा को पहली बार डायरेक्टर कुंदन कुमार की फिल्म अपना प्यारा (1972) में देखा जाना था, लेकिन फिल्म में अमिताभ बच्चन का रोल इस एक्टर को दे दिया गया और फिल्म का नाम भी बदल दिया गया.

अमिताभ बच्चन-रेखा की पहली फिल्म
दरअसल, कुंदन कुमार ने अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी की फिल्म 'अपना प्यारा' बनाने की योजना बनाई थी. यह एक ड्रामा फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन की जगह एक्टर संजय खान को कास्ट किया गया, लेकिन फिल्म की हीरोइन रेखा ही रहीं. फिल्म में बिंदु, रंजीत, जीवन और महमूद भी अहम रोल में दिखे थे. अगर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को रिप्लेस नहीं किया जाता तो यह रेखा के साथ उनकी पहली फिल्म होती. फिल्म अपना प्यारा साल 1972 में रिलीज होनी थी, लेकिन इसका नाम बदलकर 'दुनिया का मेला' कर दिया गया. फिल्म 'दुनिया का मेला' साल 1974 में रिलीज हुई. वहीं, इस फिल्म के रिलीज होने से पहले रेखा और अमिताभ की पहली फिल्म नमक हराम (1973) रिलीज हुई थी.
 

अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्में

इसके तीन साल बाद फिल्म दो अंजाने (1976) में अमिताभ और रेखा की जोड़ी को  देखा गया. इसके बाद इस जोड़ी ने कई हिट फिल्में दीं. दो अंजाने एक हिट फिल्म है, जिसे दुलाल गुहा ने डायरेक्ट किया था. साल 1977 में अमिताभ और रेखा को फिल्म अलाप में देखा गया था. फिर अमिताभ-रेखा ने गंगा की सौगंध (1978), मुकद्दर का सिकंदर (1978), मिस्टर नटवरलाल (1979), सुहाग (1979), राम बलराम (1980) और सिलसिला समेत कई हिट फिल्मों में साथ में काम किया. अमिताभ बच्चन और रेखा भले ही आज फिल्मों में साथ में नजर नहीं आते हैं, लेकिन दोनों ही बॉलीवुड में एक्टिव हैं. अमिताभ ने पिछली बार फिल्म वेट्टैयन में काम किया था और रेखा ने साल 2018 में फिल्म यमला पगला दीवाना: फिर से' में कैमियो किया था.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव...PM Modi पर NDA का दांव | Bihar Ke Baazigar | Bihar Politics