विदेश में इंजीनियर के तौर पर मिल रही थी मोटी सैलरी, मां-बाप को बिना बताए वहां से भाग आया और बन गया हीरो

इस हीरो ने Maulana Azad National Institute of Technology से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. इसके बाद वह पुणे में एक सॉफ्टवेयर फर्म में शामिल हो गए और बाद में काम के लिए इंग्लैंड चले गए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नवीन, अल्लू अर्जुन और रणवीर सिंह
नई दिल्ली:

भारत में इंजीनियरिंग छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में एंट्री करने वालों की कमी नहीं है. चाहे सुशांत सिंह राजपूत हों या विक्की कौशल...कई लोगों ने शोबिज के लिए इंजीनियरिंग को बाय बाय कहा. इनमें से एक इंजीनियर ने तो इस फील्ड में काम करना भी शुरू कर दिया था और ब्रिटेन में उसकी बहुत अच्छी सैलरी वाली नौकरी भी मिल गई थी लेकिन उसने यह सब छोड़कर देश लौटने का फैसला किया.

इंजीनियर से एक्टर तक: नवीन पॉलीशेट्टी का सफर

नवीन पॉलीशेट्टी का जन्म हैदराबाद में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. उन्होंने Maulana Azad National Institute of Technology (जिसे एनआईटी भोपाल कहा जाता है) से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. इसके बाद वह पुणे में एक सॉफ्टवेयर फर्म में शामिल हो गए और बाद में काम के लिए इंग्लैंड चले गए. सक्सेस तो मिल रही थी हालांकि नवीन खुश नहीं थे. 2011 में वह नौकरी छोड़कर चुपचाप भारत लौट आए और अपने घरवालों तक को नहीं बताया. वहां उन्होंने 'लाइफ इज ब्यूटीफुल' और '1:नेनोक्कडाइन' जैसी तेलुगु फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए ताकि खर्च चलाया जा सके इसके साथ-साथ थिएटर करने लगे.

कुछ सालों तक स्टैंडअप करने के बाद 2015 में नवीन ने AIB के साथ उनके यूट्यूब स्किट में काम करना शुरू किया. उन्होंने ऑनेस्ट इंजीनियरिंग कैंपस प्लेसमेंट जैसे प्ले में एवरेज आदमी के अपने कैरेक्टर से खूब पॉपुलैरिटी पाई. 2019 में नवीन को करियर में दो सक्सेस मिलीं. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे में सपोर्टिंग रोल किया जो बहुत बड़ी हिट रही. 2023 की शुरुआत में उन्होंने मेन हीरो के तौर पर अपनी पहली फिल्म - एजेंट साई श्रीनिवास अथरेया की जो एक स्लीपर हिट रही.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?