अमिताभ बच्चन को सरजी ना कहने की इस दिग्गज एक्टर ने चुकाई कीमत, फिल्मों से गया निकाला- वीडियो में छलका दर्द

हिंदी सिनेमा के ये दिग्गज एक्टर एक समय अमिताभ बच्चन के अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि उनके रिश्ते में खटास आ गई और उन्हें खुदा गवाह फिल्म तक नहीं मिली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिग्गज एक्टर की इस वजह से टूटी थी अमिताभ बच्चन से दोस्ती
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के फेमस कलाकार कादर खान आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी कॉमेडी, फिल्में यहां तक कि विलेन के रूप में भी उन्हें खूब पसंद किया जाता था. कादर खान एक लेखक भी थे, उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के लिए कई डायलॉग भी लिखे हैं. कहा तो यह भी जाता है कि अमिताभ बच्चन को इस मुकाम तक पहुंचाने में कादर खान का बड़ा हाथ रहा था. उन्होंने अमर अकबर एंथनी, शराबी, लावारिस अग्निपथ जैसी फिल्मों में अमिताभ बच्चन के डायलॉग लिखे थे. दोनों एक समय पर अच्छे दोस्त भी हुआ करते थे, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ की कादर खान को उनका ग्रुप छोड़ना पड़ा, यहां तक कि उन्हें फिल्म खुदा गवाह से भी निकाल दिया गया.

कादर खान का थ्रोबैक वीडियो

When late Kader Khan was asked to call Amitabh “sir ji”. When he didn't comply, he had to leave the group.
byu/Chai_Lijiye inBollyBlindsNGossip


रेडिट पर r/BollyBlindsNGossip नाम से बने पेज पर कादर खान का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया हैं. इसमें वह बता रहे हैं कि वह अमिताभ बच्चन को अमित कहकर बुलाते थे. लेकिन एक प्रोड्यूसर ने मुझसे आकर कहा कि आप सर जी को मिले? मैंने कहा कौन सर जी, इस पर उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन, वह हमारे सर जी हैं. मैंने कहा वह तो अमित है. तब से सभी ने अमिताभ को सर जी कहना शुरू कर दिया, लेकिन मेरे मुंह से उनके लिए कभी अमित जी या सर जी नहीं निकला. बस यही ना बोल पाने की वजह से मैं उनके ग्रुप से निकल गया और फिल्म खुदा गवाह भी मुझे नहीं मिली.

Advertisement

इंटरव्यू के दौरान कादर खान ने यह भी बताया कि अमिताभ बच्चन से उनका कोई राब्ता नहीं रहा था, जिसकी वजह से फिल्म गंगा जमुना सरस्वती आधी लिखकर उन्हें छोड़ना पड़ा. इसके बाद कुछ और फिल्में थीं, जिन पर उन्होंने काम करना शुरू किया था, लेकिन वह भी बीच में छोड़नी पड़ी.

Advertisement

राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन अच्छे दोस्त हुआ करते थे और उनके कहने पर उन्होंने 1984 में लोकसभा चुनाव जीता. कादर खान ने बताया था कि सांसद बनने के बाद अमिताभ बच्चन का बर्ताव बिल्कुल बदल गया था और तब से हमारा वह रिश्ता नहीं रहा था. बता दें कि बॉलीवुड के वेटरन एक्टर और लेखक कादर खान ने 31 दिसंबर 2018 को कनाडा में आखिरी सांस ली थी और वही उनका अंतिम संस्कार भी किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: फिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान, ग्लोबल आतंकी को PAK सेना ने बताया मौलवी | BREAKING
Topics mentioned in this article