कभी सड़कों पर सोता था ये एक्टर आज इसकी एवरेज फिल्म भी कमाती है करोड़ों, पहचाना आपने?

Shah Rukh Khan Success Story: सड़कों पर सोने से लेकर बॉलीवुड का बादशाह बनने तक, इस बॉलीवुड सुपरस्टार की कहानी काफी इंस्पायरिंग है और बताती है कि हार के जीतने वाले को ही बाजीगर कहा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Shah Rukh Khan: बेहद इंस्पायरिंग है शाहरुख खान की सक्सेस स्टोरी
नई दिल्ली:

खुली आंखों से सपने देखने वाला यह शख्स आज अपनी मनचाही जिंदगी जी रहा है. वह अरबों लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं और उनके फैन्स केवल उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते हैं और वह कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं. एक समय था जब पठान एक्टर के पास मुंबई में रहने के लिए छत नहीं थी और वह मुंबई की सड़कों पर सोते थे. शाहरुख खान की कहानी फर्श से अर्श को छूने की है. उन्होंने एक दिन मुंबई के समुद्र को देखकर कहा कि वह मुंबई के राजा होंगे. आज उन्हें ही देख लीजिए वह दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनकी कुल प्रॉपर्टी 6,300 करोड़ है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के मुताबिक वह दुनिया के चौथे सबसे रिचेस्ट एक्टर हैं. शाहरुख खान की सक्सेस स्टोरी बेहद कमाल की है.

पठान और जवान के साथ एक बड़ी ब्लॉकबस्टर देने के बाद बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने शाहरुख खान को नैचुरल रिसोर्स कहा था. उनका कहना था कि शायद अब शाहरुख खान को नैचुरल रिसोर्स अनाउंस करने का समय आ गया है. सक्सेस शाहरुख को रातोरात नहीं मिली. उन्हें यकीन था कि वह एक दिन किंग बनेंगे और उनके यकीन ने उन्हें जिंदगी में वह सब हासिल कराया जो वह चाहते थे.

शाहखान खान खुद को स्टार्स में आखिरी कहते हैं और हर कोई इससे सहमत है. डंकी स्टार एक विनम्र और बेहद अच्छे व्यवहार के सुपरस्टार हैं और उनकी इस व्यवहार की लाखों लोग तारीफ करते हैं. एक समय था जब उनकी पत्नी गौरी खान नहीं चाहती थीं कि उनकी फिल्म चले क्योंकि वह उनके एक्टिंग को पेशे के रूप में चुनने से बहुत खुश नहीं थीं. लेकिन असल में गौरी बिल्कुल गलत थीं. शाहरुख खान ही असली बॉक्स ऑफिस के बादशाह हैं.

Advertisement

शाहरुख खान का स्टारडम बेमिसाल है और उनकी फ्लॉप बॉलीवुड फिल्में भी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती हैं. क्योंकि वह ऐसे स्टार साबित हुए हैं जो हर चीज को सोना बना देता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindu Temple Attack को लेकर S Jaishankar ने कहा- Canada में चरमपंथी ताकतों को मिल रही राजनीतिक पनाह