इस बच्चे ने रजनीकांत और श्रीदेवी के साथ किया था डेब्यू, जब हीरो बनकर लौटा तो एक ही फिल्म से बन गया पूरे देश की लड़कियों का प्यार

इस चाइल्ड आर्टिस्ट का कनेक्शन फिल्मी फैमिली से है. इसके पिता अपने जमाने के जानेमाने एक्टर थे और धी-धीरे उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में कदम जमा लिए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रजनीकांत के सीने से लगे इस बच्चे को पहचाना ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अब सोशल मीडिया पर एक बॉलीवुड एक्टर के बचपन की फोटो वायरल हो रही है और इसे देखने के बाद फिल्म लवर्स एक्टर को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं. इस फोटो में रजनीकांत के सीने से चिपका ये बच्चा आज बॉलीवुड में एक बड़ा नाम बन गया है. आज 49 साल की उम्र में ये एक्टर एक्शन और गुड लुक्स के मामले में यंगस्टर्स को मात दे रहा है.

अगर आप अभी तक नहीं समझे हैं तो आपको बता दें कि इस फोटो में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आ रहा बच्चा कोई और नहीं बल्कि दिग्गज डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन हैं. ऋतिक रोशन ने साल 2000 में राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कहो ना...प्यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में वह अमीषा पटेल के साथ नजर आए थे और उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

'कहो ना...प्यार है' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने से पहले ये एक्टर कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आ चुके हैं. उन्होंने 1986 में फिल्म 'भगवान दादा' में रजनीकांत और श्रीदेवी के साथ काम किया. ऋतिक रोशन ने 'खुदगर्ज', 'कोयला', 'करण अर्जुन' और 'किंग अंकल' समेत कुल 4 फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया. इन सभी फिल्मों का डायरेक्शन राकेश रोशन ने किया था. ऋतिक रोशन ने अपने धमाकेदार डेब्यू के बाद एक साल में 3 फिल्में की थीं लेकिन डेब्यू के बाद उनकी दूसरी फिल्म 'फिजा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.

ऋतिक रोशन को उनकी शानदार फिटनेस और लुक्स के चलते 'बॉलीवुड का ग्रीक गॉड' भी कहा जाता है. ऋतिक रोशन जल्द ही अगले महीने दीपिका पादुकोण के साथ उनकी मचअवेटेड फिल्म 'फाइटर' में स्क्रीन पर नजर आएंगे. यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News