131 करोड़ के बंगले में रहता है ये एक्टर, 600 करोड़ की नेटवर्थ के साथ जीता है लग्जरी लाइफ

इस एक्टर ने हिंदी, तमिल के अलावा तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली फिल्में भी की हैं. ये अपनी फिल्म के लिए एक करोड़ की फीस लेने वाले पहले सुपरस्टार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एक्टर को पहचाना आपने ?
नई दिल्ली:

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक छाए साउथ के स्टार कमल हासन (Kamal Hassan) 70 साल के हो गए हैं. 7 नवंबर 1954 को उनका जन्म तमिलनाडु के परमाकुदी में हुआ था. इन्होंने  हिंदी, तमिल के अलावा तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली फिल्में भी काम किया है. कमल हासन को 1 करोड़ फीस लेने वाला पहला सुपरस्टार बताया जाता हैं. ये फीस उन्होंने 1994 में  आई सिंगल फिल्म के लिए ली थी. वह अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं. उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है. उनकी कमाई सिर्फ फिल्मों ही नहीं बल्कि कई अलग-अलग सोर्स से होती है. 

कभी बैकग्राउंड डांसर था ये सितारा 

पिछले 4 दशक से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव कमल हासन कई फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर (Background Dancer) भी काम कर चुके हैं. उन्होंने साउथ की कई फिल्में असिस्ट भी की हैं. कई साल स्ट्रगल के बाद साल 1974 में उन्हें फिल्म 'कन्याकुमारी' में पहली बार लीड रोल करने का मौका मिला. इस फिल्म के लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. हालांकि महज 4 साल की उम्र में ही 'कलाथुर कनम्मा' से एक्टिंग में उनका डेब्यू हो चुका था. इसके अलावा 5 अन्य फिल्मों में भी चाइल्ड एक्टर की भूमिका में रहे.

कमल हासन के अचीवमेंट्स

कमल हासन भारत के वो स्टार हैं जिनकी सबसे ज्यादा फिल्में ऑस्कर गई हैं. उनकी 7 फिल्में ऑस्कर अवॉर्ड की बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में शामिल हो चुकी हैं. भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड भी उन्हीं के नाम है. कमल हासन को 2 बार हिंदी और 19 बार साउथ से उन्हें यह अवॉर्ड मिल चुका है. कहा यह भी जाता है कि बाद में उन्होंने खुद ही फिल्मफेयर एसोसिएशन से अपना नाम विदड्रॉ कर लिया, ताकि नए एक्टर को ये अवॉर्ड मिल सके. इसके अलावा एक्टर 4 नेशनल अवॉर्ड, 2 बार लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, पद्मश्री और पद्मभूषण से भी सम्मानित हो चुके हैं.

Advertisement

जीते हैं लग्जरी लाइफ 

कमल हासन फिल्मों के अलावा दूसरे सोर्सेज से भी कमाते हैं कई सोर्स से कमाई हैं. उन्हें लग्जरी लाइफ जीना पसंद है. जिस बंगले में रहते हैं, उसकी कीमत ही 131 करोड़ रुपए है. चेन्नई में मौजूदा उनके घर में कई लग्जरी चीजें मौजूद हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू करने वाले कमल का एक बंगला लंदन में भी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर हर फिल्म के लिए 100 करोड़ और 'बिग बॉस' तमिल होस्ट करने के लिए करोड़ों फीस लेते हैं. एक्टिंग के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट  से भी उनके पास पैसा आता है. उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है. उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर की नेटवर्थ 600 करोड़ रुपए है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav & Aniruddhacharya: Aniruddhacharya ने Akhilesh Yadav पर क्यों खोला मोर्चा?