मात्र 1.3 सेकंड के फासले से बची थी इस सुपरस्टार की जान, एक्शन सीन को मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड, 7 करोड़ में कमाए 24 करोड़

बॉलीवुड की इस फिल्म की रिलीज को 27 साल पूरे हो गए हैं. लेकिन इस फिल्म का एक एक्शन सीन इतना खतरनाक था कि फिल्म के एक्टर ने बाद में इसे करना अपनी बेवकूफी माना था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्शन सीन को करने के लिए एक्टर ने खेली थी जान की बाजी
नई दिल्ली:

गुलाम की रिलीज को 27 साल हो गए हैं. विक्रम भट्ट निर्देशित गुलाम में आमिर खान, रानी मुखर्जी, शरत सक्सेना और दीपक तिजोरी लीड रोल में थे. लेकिन सिद्धार्थ 'सिद्धू' मराठे के रूप में आमिर ने बेजोड़ प्रदर्शन किया. गुलाम का बजट लगभग सात करोड़ रुपये था जबकि इसने 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. गुलाम 19 जून 1998 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म के गाने से लेकर एक्शन सीन तक सब सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं. गुलाम मूवी का एक ऐसा भी सीन था जो खूब पॉपुलर हुआ और इसने इनाम तक जीत लिया.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'गुलाम' आज भी अपने दमदार अभिनय और रोमांचक दृश्यों के लिए जानी जाती है. फिल्म का एक ऐसा सीन, जिसमें आमिर एक रेलवे ट्रैक पर तेजी से दौड़ते हुए आती ट्रेन की ओर बढ़ते हैं, दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ा देता है. इस सीन में आमिर ट्रेन से महज कुछ फीट की दूरी पर कूदकर अपनी जान बचाते हैं. हैरानी की बात यह है कि ट्रेन और आमिर के बीच का फासला मात्र 1.3 सेकंड का था. यह स्टंट आमिर ने खुद किया था, जिसने सिनेमा इतिहास में एक खास जगह बनाई.

गुलाम फुल मूवी

Advertisement

44वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इस सीन को ‘बेस्ट सीन' का पुरस्कार मिला. दर्शकों और समीक्षकों ने आमिर की हिम्मत की जमकर तारीफ की, लेकिन बाद में आमिर ने खुद इस जोखिम को ‘बेवकूफी' करार दिया. एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, 'यह एक गैर जरूरी जोखिम था. मैं खुशकिस्मत था कि सब ठीक रहा, लेकिन इसे दोहराना गलत होता.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Muzaffarnagar: कांवड़ियों ने मचाया हंगामा, जमकर की मारपीट, बाइक से टक्कर लगने के बाद बवाल | UP News
Topics mentioned in this article