पहला भारतीय स्टार जो एक फिल्म के लिए लेता था 1 करोड़, करियर के पीक पर छोड़ी इंडस्ट्री और बन गया नेता

कमल हासन 1 करोड़ रुपये चार्ज करने वाले अगले स्टार थे, जो उन्होंने 1994 में किया था. उनके कॉम्पिटीटर और दोस्त रजनीकांत भी जल्द इसके साथ मैदान में उतरे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सुपर स्टार चिरंजीवी
नई दिल्ली:

फिल्म मेकिंग की इकोनॉमिक्स हमेशा हीरो के इर्द-गिर्द घूमती रही है. सबसे बड़ी फिल्में चाहे एक्शन हों या रोमांस - हमेशा लीड हीरो और अक्सर एक्ट्रेसज के नाम का इस्तेमाल करते बेची गई हैं. आज भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा चार्ज करते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये दूर के सपने जैसा लगता था...फिर एक ऐसा स्टार आया जिसने इस मील के पत्थर को हासिल कर एक मुकाम हासिल किया.

पहला स्टार जो हर फिल्म के लिए  1 करोड़ रुपये से ज्यादा चार्ज करता था

साल था 1992...अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह थे. साउथ में रजनीकांत खुद को अपने आप में एक सुपरस्टार के तौर पर पेश कर रहे थे. फिर भी इन दोनों में से किसी ने एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये नहीं कमाए थे. टॉलीवुड में एक स्टार था जिसने कमाई के मामले में ये मुकाम हासिल किया था. मेगास्टार चिरंजीवी ने Aapadbandhavudu के लिए 1.25 करोड़ रुपये चार्ज किए. इससे वे भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय अमिताभ बच्चन लगभग 90 लाख रुपये चार्ज कर रहे थे.

Advertisement

जब चिरंजीवी थे 'बच्चन से भी बड़े'

इस सक्सेस के तुरंत बाद चिरंजीवी को मार्केट की पावर के मामले में भारत में सबसे बड़े स्टार के रूप में जाना जाने लगा. द वीक मैग्जीन ने सितंबर में उन पर एक कवर स्टोरी छापी थी जिसका टाइटल था: बच्चन से भी बड़ा. Aapadbandhavudu एक बड़ी सफलता थी जिसने चिरंजीवी को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में लीड हीरो के तौर पर स्थापित किया. एक ऐसा टैग जिसे उन्होंने इंडस्ट्री की हिट इंद्रा समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ अगले दशक तक इंजॉय किया. 2008 में चिरंजीवी ने अपने फैन्स को चौंका दिया जब उन्होंने अनाउंस किया कि वह राजनीति पर ध्यान देने के लिए फिल्में छोड़ रहे हैं. मेगास्टार इस फैसले पर चलते हुए लगभग एक दशक तक फिल्मों से दूर रहे. वह 2017 की हिट कैदी नंबर 2017 के साथ लौटे और तब से उन्होंने कई अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.

Advertisement

भारतीय सिनेमा का 1 करोड़ रुपये का क्लब कैसे बढ़ा?

कमल हासन 1 करोड़ रुपये चार्ज करने वाले अगले स्टार थे, जो उन्होंने 1994 में किया था. उनके कॉम्पिटीटर और दोस्त रजनीकांत भी जल्द इसके साथ मैदान में उतरे. 1996 में जब अमिताभ बच्चन अपनी छुट्टियों के बाद वापस लौटे तो उन्होंने हर फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करना शुरू कर दिया.

Featured Video Of The Day
BREAKING: France में PM Modi का बड़ा बयान: 'भारत बहुत जल्द विश्व की तीसरी सबसे बड़ी Economy'