100 से 350 करोड़ तक के चार क्लबों का मालिक है ये बॉलीवुड सुपरस्टार, शाहरुख खान और सलमान खान तो रह गए थे बहुत पीछे

बॉलीवुड मूवीज के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का फाउंडर है ये बच्चा. दे चुका है 2000 करोड़ी फिल्म.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ब्लॉकबस्टर फिल्मों का बादशाह है ये बच्चा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्मों के इन दिनों बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का जिक्र होना आम बात हो गया है, जिसमें अपनी जगह बनाने के लिए एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर्स मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच हम आपको ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने वाले हैं, जो 100 से 350 करोड़ के बॉक्स ऑफिस क्लब के फाउंडर हैं. इतना ही नहीं कमाई के मामले में उनकी फिल्मों ने सलमान खान और शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है. जबकि वर्ल्डवाइ़ड लेवल पर तो इनकी 2000 करोड़ की फिल्म के रिकॉर्ड को अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है. 

ये सुपरस्टार और कोई नहीं आमिर खान हैं, जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 200, 250, 300 और 350 करोड़ के क्लब में सबसे पहले एंट्री की थी. इसमें 200 करोड़ में शामिल होने वाली फिल्म 3 इडियट्स था, जिसने डॉमेस्टिक पर 202 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 412 करोड़ का था. जबकि बजट केवल 55 करोड़ का था. 

250 करोड़ की बात करें तो यह फिल्म धूम 3 थी, जिसने भारत में 284 करोड़ और वर्ल्डवाइड 558 करोड़ की कमाई की थी. वहीं बजट 170 करोड़ का था. 300 करोड़ की फिल्म पीके थी, जिसने भारत में 340 करोड़ और वर्ल्डवाइड 772 करोड़ की कमाई की थी. जबकि बजट 110 करोड़ था. 

350 करोड़ की फिल्म का तो जवाब नहीं है. यह है फिल्म दंगल, जिसने भारत में तो की थी 387 करोड़ की कमाई. लेकिन वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 2075 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि बजट केवल 90 करोड़ का था. 

गौरतलब है कि आमिर खान ने बतौर चाइल्ड एक्टर यादों की बारात से डेब्यू किया था. इसके बाद जवानी में उन्होंने फीचर फिल्म होली से शुरुआत की. जबकि फुल टाइम लीड हीरो वह कयामत से कयामत तक से बने. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections Dates BREAKING NEWS: आज चुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग करीब 2 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस