अमिताभ और संजय दत्त से थी अनबन, होली की फोटो में दिख रहा यह बच्चा था सिनेमा का सुपरस्टार, अब इसके बेटे- बहू बॉलीवुड पर करते हैं राज, पहचाना?

इस फोटो में कपूर खानदान का वो सितारा है, जिसने दुनिया से बहुत जल्द अलविदा कह दिया. फोटो में बाईं तरफ होली के रंग में रंगे दिख रहे इस बच्चे ने बतौर चाइल्ड स्टार सिनेमा में कदम रखा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कपूर खानदान के इस बेटे को पहचाना आपने?
नई दिल्ली:

कपूर खानदान ने हिंदी सिनेमा को एक से एक स्टार दिया है. सिनेमा में कपूर फैमिली की नींव पृथ्वीराज कपूर ने रखी थी, जो आज तक टिकी हुई है. राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर ने पिता की सिनेमाई विरासत को संभाला और इनके बाद रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के हाथ में विरासत संभालने की कमान आई. आज बॉलीवुड में कपूर फैमिली के चिराग रणबीर कपूर अपनी विरासत संभाल रहे हैं. इस फोटो में कपूर खानदान का वो सितारा है, जिसने दुनिया से बहुत जल्द अलविदा कह दिया. फोटो में बाईं तरफ होली के रंग में रंगे दिख रहे इस बच्चे ने बतौर चाइल्ड स्टार सिनेमा में कदम रखा था. भले ही यह एक्टर आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन इसकी फिल्में आज भी दर्शकों को एंटरटेन करती हैं.

बेटी की कहने पर छोड़ दी थी स्मोकिंग
हम बात कर रहे हैं फिल्म बॉबी से बतौर एक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले ऋषि कपूर की. ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को 67 साल की उम्र में निधन गया था. ऋषि कपूर को फैमिली में प्यार से चिंटू कहा जाता था. ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में खुद पर कई किस्से शेयर किए थे. ऑटोबायोग्राफी के मुताबिक, ऋषि सिगरेट पीने के आदी थे, लेकिन बेटी की एक शिकायत पर उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी थी. ऋषि अपने बच्चे रिद्धिमा और रणबीर से बहुत प्यार करते थे और उन्हें शूटिंग सेट पर भी लेकर जाया करते थे.
 

इस एक्ट्रेस संग हुए अफेयर के चर्चे

ऋषि ने खूबसूरत एक्ट्रेस नीतू सिंह से शादी रचाई थी. वहीं, ऋषि का नाम उनकी फिल्म कर्ज की हीरोइन टीना मुनीम के साथ भी जुड़ा था. उस वक्त ऋषि शादीशुदा नहीं थे. ऑटोबायोग्राफी में ऋषि ने बताया था कि उस वक्त टीना का अफेयर संजय दत्त के साथ था. ऋषि ने बताया कि जब संजय दत्त को इसकी खबर लगी तो वह गुलशन ग्रोवर के साथ नीतू के घर झगड़ने पहुंचे गए थे. इसके अलावा ऋषि ने अमिताभ बच्चन संग कई फिल्मों में काम किया, लेकिन बिग बी के साथ उनका अनकहा तनाव रहा था, जो बाद में अपने आप ही खत्म हो गया. बता दें, ऋषि कपूर पर आरोप लगा कि फिल्म बॉबी के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड 30 हजार रुपये में खरीद लिया था. इस बात से अमिताभ नाराज थे, क्योंकि अमिताभ को पता था कि यह अवार्ड उन्हें फिल्म जंजीर के लिए मिलने वाला था.

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: Devendra Fadnavis बने BJP की जीत का सबसे बड़ा कारण? | Shubhankar Mishra