इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर चुका है ये एक्टर, बेटा एक्टिंग नहीं स्विमिंग में बना चैम्पियन, पहचाना आपने ?

ये एक्टर सीरियस से लेकर हल्के फुल्के रोल में भी स्क्रीन पर जादू चला चुके हैं. चाहे शैतान बने या अच्छे इंसान इन्होंने हमेशा दर्शकों का दिल जीता.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर चुका है ये एक्टर, बेटा एक्टिंग नहीं स्विमिंग में बना चैम्पियन, पहचाना आपने ?
हैप्पी बर्थडे आर माधवन
नई दिल्ली:

आज हम न केवल नैशनल ट्रेजर आर. माधवन का जन्मदिन मना रहे हैं, बल्कि सिनेमा में उनके शानदार 25 वर्षों का भी जश्न मना रहे हैं — एक ऐसा सफर जिसने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया, रोमांटिक हीरो की परिभाषा को बदला, और बार-बार यह साबित किया कि सच्ची प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती. यह सब तब शुरू हुआ जब आर. माधवन ने मणिरत्नम की 'अलैपायुथे' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाका किया, जहां उन्होंने जोशीले और भावुक कार्तिक के रूप में दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके बाद 'मिन्नाले' और 'रहना है तेरे दिल में' के प्रेमी लड़के से लेकर 'रंग दे बसंती' में गहराई से भरे फ्लाइट लेफ्टिनेंट अजय सिंह राठौड़ और 'तनु वेड्स मनु' में मनु शर्मा की भूमिका तक, अलग-अलग भाषाओं और शैलियों के दर्शकों को आकर्षित किया है.

लेकिन माधवन की यात्रा केवल एक्टिंग तक सीमित नहीं रही—पिछले तीन वर्षों में उन्होंने खुद को नए सिरे से गढ़ा और कलात्मक महत्वाकांक्षा की मिसाल पेश की. वर्ष 2022 में उन्होंने 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' में न केवल अभिनय किया, बल्कि निर्देशन और निर्माण भी किया. यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही गई और एक भूले-बिसरे भारतीय वैज्ञानिक की कहानी को उजागर किया.

आर. माधवन का सिनेमा में सफर केवल एक मील का पत्थर नहीं है, बल्कि यह उनके जुनून, साहसी फैसलों और दर्शकों से उनके अटूट संबंध का प्रतीक है. रोमांटिक क्लासिक्स से लेकर साहसी और प्रयोगधर्मी कहानियों तक, उन्होंने लगातार खुद को निखारा और नई पीढ़ियों को प्रेरित किया. अब वह 'आप जैसा कोई' बहुप्रतीक्षित फिल्म में दिखाई देंगे जो इस बात का सबूत है कि आर. माधवन की चमक आज भी उतनी ही प्रभावशाली और ऊर्जावान है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Triple Murder: दिल्ली के मैदान गढ़ी में ट्रिपल मर्डर, एक ही घर से मिलीं तीन लाशें | NDTV India