इस स्टार किड ने पूरे फिल्मी करियर में दी बस एक हिट फिल्म, अब 13 साल बाद करने जा रहा है कमबैक

इस स्टार किड के पिता अपने जमाने के बड़े स्टार थे और अपने बेटे को भी अगला सुपरस्टार बनाना चाहते थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
फरदीन खान और उर्मिला मातोंडकर
नई दिल्ली:

बीते जमाने के सुपरस्टार का ये बेटा बहुत स्मार्ट है और एक्टिंग में भी अच्छा है लेकिन उसकी 21 फिल्मों में से केवल 1 ही हिट रही है. इस एक हिट फिल्म में भी अक्षय कुमार और विद्या बालन जैसे सितारों ने लाइम लाइट लेली. सब कुछ होते हुए भी किस्मत इन पर मेहरबान होने से कतराती है. हम बात कर रहे हैं फिरोज खान के बेटे फरदीन खान की जो अब 13 साल बाद क्राइम थ्रिलर 'विस्फोट' से वापसी करने जा रहे हैं जिस पर उनका पूरा फिल्मी करियर निर्भर करता है.

फिरोज खान अपने बेटे फरदीन खान को बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपने बेटे की पहली फिल्म 'प्रेम अगन' के डायरेक्शन की जिम्मेदारी खुद संभाली थी लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई. खराब शुरुआत के बावजूद फरदीन खान ने उम्मीद नहीं खोई लेकिन किस्मत उनके खिलाफ लग रही थी. इसके बाद तो एक बाद एक एक्टर की लगातार 15 फिल्में फ्लॉप हो गईं. उनका करियर लगभग डूबने ही वाला था तभी साल 2007 में मल्टीस्टारर फिल्म 'हे बेबी' रिलीज हुई जो सक्सेसफुल रही.

फरदीन खान के करियर की इकलौती हिट फिल्म 'हे बेबी' है. इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, विद्या बालन, फरदीन खान, अनुपम खेर और बोमन ईरानी भी थे. 30 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म 24 अगस्त 2007 को रिलीज हुई थी और इसका ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 83 करोड़ रुपये से ज्यादा था.

'हे बेबी' के बाद फरदीन खान को लगा कि उनकी किस्मत पलट जाएगी लेकिन उनकी अगली 3 फिल्में 'डार्लिंग', 'जय वीरू' और 'लाइफ पार्टनर' भी फ्लॉप रहीं. 2009 में आई फिल्म 'ऑल द बेस्ट' थोड़े समय के लिए चली थी. वह दोबारा सुष्मिता सेन के साथ फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में नजर आए. जब यह भी नहीं चली तो वह निराश हो गए और 13 साल तक फिल्मों से दूर रहे.

अब 49 साल के फरदीन खान थ्रिलर फिल्म 'विस्फोट' से वापसी कर रहे हैं. इसकी कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक पायलट के बेटे को किडनैप कर लेता है. फिल्म में रितेश देशमुख भी अहम रोल में हैं. 'विस्फोट' वेनेजुएला क्राइम थ्रिलर 'रॉक, पेपर, सिजर्स' (2012) की रीमेक है. फिल्म को कूकी गुलाटी ने डायरेक्ट किया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Arvind Kejriwal की PM Modi को चिट्ठी, जमीन केंद्र दे, घर दिल्ली सरकार बनाएगी