हिट होने के बावजूद इस एक्टर को मांगनी पड़ती थी फिल्में, नहीं बन पाए एक्टिंग में सुपरस्टार तो डायरेक्शन में...

राकेश रोशन ने कई अच्छी फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया है लेकिन उन्हें असल पहचान प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में मिली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
rakesh roshan Movies: हिट होने के बावजूद इस स्टार को मांगनी पड़ती थी फिल्में
नई दिल्ली:

बॉलीवुड को नगरी है जहां हिट और फ्लॉप का खेल चलता है. एक हिट फिल्म किसी भी सितारे को फर्श से अर्श तक पहुंचा देती है. लेकिन इसी बॉलीवुड में एक स्टार ऐसा भी था जिसे हिट फिल्में देने के बावजूद हर बार काम मांगना पड़ता था. लेकिन इस स्टार ने हार नहीं मानी और एक्टिंग की बजाय डायरेक्शन में महारथ हासिल की. इसके बाद इसने अपने डायरेक्शन में कई सुपरहिट फिल्में देकर लोगों को अपनी प्रतिभा की तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया. जी हां बात हो रही है एक्टर और सुपरहिट प्रोड्यूसर कम डायरेक्टर राकेश रोशन की. एक बार एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने खुद उन तकलीफों को बयां किया जो उन्होंने अपनी शुरुआत में झेली थी.

पिता को खोने के बाद जमकर की मेहनत

राकेश रोशन ने कहा कि वो उस वक्त महज 16 साल के थे जब उनके पिता की मौत हो गई. उसके बाद उन्होंने तय किया कि उन्हें कुछ बड़ा करना होगा जिसके लिए मेहनत करनी होगा. पहले वो बॉलीवुड में असिस्टेंट डायरेक्टर बने और पांच साल तक काम किया. राकेश ने बताया कि उन्हें महीने के 200 रुपए मिलते थे जिसमें वो सौ रुपए अपनी मां को देते थे. उस वक्त राकेश के छोटे भाई राजेश रोशन महज 12 साल के थे. उन्होंने भी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के पास असिस्टेंट के रूप में पांच साल काम किया. राकेश ने बताया कि हमारी ऐसी ही जिंदगी थी कि काफी मेहनत करनी पड़ती थी. इसके बाद जिंदगी आसान हुई और कुछ फिल्में मिलने लगीं.

एक्टर न सही डायरेक्टर के तौर पर सुपरहिट रहे हैं राकेश रोशन

राकेश रोशन ने बताया कि उनको एक्टर के साथ साथ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बनने का शौक था. उन्होंने कहा कि वो बड़े एक्टर नहीं बन पाए क्योंकि जब भी कोई फिल्म मिलती और सफल भी होती तो उसके बाद उन्हें दूसरी फिल्म नहीं मिलती थी. उन्हें हमेशा काम मांगना पड़ता था, कोई भी फिल्म उनके दरवाजे पर नहीं आई. सिवाय एक फिल्म के जिसका नाम था खूबसूरत. इस फिल्म के लिए ऋषिकेश मुखर्जी ने उन्हें बुलाया था. राकेश ने कहा कि वो एक्टर के तौर पर भले ही सफल नहीं हो पाए लेकिन भगवान ने उन्हें डायरेक्शन में सफलता जरूर दी. आपको बता दें कि खुदगर्ज, करण अर्जुन, कोई मिल गया, कहो ना प्यार है, खून भरी मांग और कृष जैसी फिल्में डायरेक्ट करके राकेश रोशन बॉलीवुड में एक बड़ा मुकाम हासिल कर चुके हैं.

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Trump-Xi Jinping की अक्टूबर में मुलाकात संभव, APEC Summit में द्विपक्षीय वार्ता
Topics mentioned in this article