Bollywood Expensive Divorce: बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक ऋतिक रोशन अपनी एक्टिंग के लिए जितने पॉपुलर हैं अपने लुक्स और अपने स्टाइल को लेकर भी उतना ही पसंद किए जाते हैं. जबरदस्त फीमेल फॉलोइंग वाले ऋतिक रोशन ने साल 2000 में जब अपनी लेडी लव सुजेन खान से शादी की थी तब लाखों हसीनाओं के दिल टूटे थे. इसके बाद दोनों की खूबसूरत तस्वीरें भी फैन्स का दिल जीतती रहीं. दोनों के घर दो खूबसूरत बच्चों का भी जन्म हुआ. लेकिन साल 2014 में ये रिश्ता टूट गया. दोनों का तलाक देश ही दुनिया के सबसे महंगे तलाकों में से एक माना जाता है.
2014 में हुआ सबसे महंगा तलाक
ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी 2000 में हुई थी. फिर साल 2014 में एक दिन अचानक खबर आई कि दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया है. इस तलाक की खास बात ये थी कि ये देश और दुनिया के सबसे महंगे तलाक में से एक था. सुजैन खान से राहें जुदा करने के लिए ऋतिक रोशन ने 380 करोड़ रु. की भारी भरकम राशि अदा की थी. जिस वक्त ये तलाक हुआ उस वक्त इस जोड़े के दो बेटे हो चुके थे. तलाक के बाद बाहर निकले ऋतिक रोशन ने खुद आगे बढ़ कर सुजैन खान के लिए कार का गेट खोला. कपल अक्सर अब भी एक दूसरे के साथ नजर आते हैं और खुद को एक दूसरे का सबसे अच्छा दोस्त बताते हैं.
ये बताई गई वजह
दोनों का तलाक क्यों हुआ इस पर दोनों हमेशा ही खामोश रहे. दोनों ने एक दूसरे के रिश्ते की मर्यादा और गरिमा हमेशा बनाकर रखी. लेकिन तलाक की वजह अलग अलग सुनाई देती रहीं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुजैन खान की अर्जुन रामपाल से बढ़ती नजदीकियां तलाक की वजह बनी तो कुछ में ऋतिक रोशन की काइट कोस्टार बारबरा मोरी से नजदीकी तलाक की वजह बनीं. फिल्म इंड्स्ट्री के कुछ लोगों ने घर की आपसी अनबन को भी तलाक की वजह बताया.