सिनेमा के सबसे बड़े खानदान का चिराग, कहलाया जंगली स्टार, सिंदूर नहीं लिपस्टिक से भरी थी पत्नी की मांग, पहचाना क्या?

इस एक्टर ने घरवालों की गैरमौजूदगी में गर्लफ्रेंड को मंदिर ले जाकर शादी रचाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कपूर खानदान को इस एक्टर को पहचाना?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में एक से एक स्टार्स हैं, जो आज अपने काम से आज भी जाने जाते हैं. सिनेमा के शुरुआती दौर से अब तक कई स्टार्स हैं, जो अपनी-अपनी खूबी और एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. इनमें से एक एक्टर और है, जो ना सिर्फ अपने अभिनय बल्कि अपने शानदार डांस के लिए भी पॉपुलर थे. हालांकि फोटो में दिख रहा यह नौजवान 'जंगली' स्टार हमारे बीच नहीं है, लेकिन इसकी फिल्में और इसका डांस करने का अनोखा अंदाज आज भी हमारी आंखों से ओझल नहीं हुआ है. यह नौजवान स्टार हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े खानदान का चिराग था, जो बहुत पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुका है. इसने दो शादियां की, लेकिन कभी भी किसी कंट्रोवर्सी में नहीं फंसा.फोटो में दिख रहे इस एक्टर को आप पहचान पाए या नहीं?

कौन फोटो में दिख रहा ये नौजवान?

1931 में पैदा हुए इस स्टार ने 1953 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इस स्टार ने फिल्म जीवन ज्योति से डेब्यू किया था और इसकी हिट फिल्मों में लैला मजनू, तुमसा नहीं देखा, दिल देके देखो, जंगली, प्रोफेसर, प्यार किया तो डरना क्या, ब्लफ मास्टर, कश्मीर की कली, जानवर, तीसरी मंजिल, ब्रह्मचारी और आखिरी बार इस स्टार को अपने पोते रणबीर कपूर स्टारर फिल्म रॉकस्टार में देखा गया था. दरअसल, बात कर रहे हैं एक्टर राज कपूर के छोटे भाई शम्मी कपूर की. शम्मी हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर में से एक थे, जो साल 2011 में दुनिया से चल बसे.
 

नहीं मिला सिंदूर तो लिपस्टिक से भरी मांग

शम्मी कपूर की फिल्मोग्राफी पर तो बहुत बात हो गई. अब जरा एक्टर की पर्सनल लाइफ पर भी फोकस कर लेते हैं. एक्टर ने जैसा कि दो शादियां पहली गीता बाली (1955-65) और दूसरी नीला देवी (1969-2011) से रचाई थी. शम्मी की गीता से मुलाकात मिस कोका-कोला (1955) के सेट पर हुई थी. शम्मी को गीता आकर्षित करने लगीं और एक्टर ने प्रपोज कर दिया, लेकिन कई बार प्रपोज करने के बाद गीता ने शम्मी को हां कर दिया था. चार महीने तक ट्राई करने के बाद गीता ने आखिर में कह ही दिया कि चलो शम्मी.. शादी करते हैं. इधर, शम्मी की फैमिली भोपाल में थी और एक्टर ने दोस्त जॉनी वॉकर और फिल्ममेकर हरि वालिया जैसे दोस्तों संग मुंबई के बाणगंगा मंदिर में शादी रचा ली. एक्टर के पास सिंदूर नहीं था, ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने पर्स से लिपस्टिक निकाली और शम्मी को उससे मांग भरने को कहा.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bhopal Rape Case: भोपाल में 'अजमेर कांड', काॅलेज की 6 से अधिक छात्राएं हुई शिकार