प्लेन से सफर करना इस एक्टर को नहीं था पसंद, ब्लॉकबस्टर फिल्म की शूटिंग के लिए पानी के जहाज से एक महीने बाद पहुंचे थे लंदन

मनोज कुमार अपने एक बुरे एक्सपीरियंस की वजह से प्लेन में सफर करना पसंद नहीं करते थे. इस वजह से जब विदेश में शूटिंग का शेडयूल आया तो उन्होंने एक नया ऑप्शन चुना.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्लेन से सफर नहीं करते थे मनोज कुमार
नई दिल्ली:

अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाना और कई बार देश से बाहर जाना भी जरूरी होता है. सितारे हमेशा ही इस बात के लिए तैयार रहते हैं कि उन्हें रोल की खातिर कभी भी कुछ भी करना पड़ सकता है. और, कभी कभी तो अपने डर पर भी काबू रखना पड़ सकता है. ऐसे ही एक एक्टर थे मनोज कुमार, जो अपनी देशभक्ति मूवीज की वजह से भारत कुमार के नाम से भी मशहूर हुए. मनोज कुमार अपने एक बुरे एक्सपीरियंस की वजह से प्लेन में सफर करना पसंद नहीं करते थे. इस वजह से जब विदेश में शूटिंग का शेडयूल आया तो उन्होंने एक नया ऑप्शन चुना.

जहाज से किया सफर

ये फिल्म थी पूरब और पश्चिम जिसके शूट के लिए मनोज कुमार को ब्रिटेन जाना था. लेकिन मनोज कुमार हवाई जहाज का सफर नहीं करना चाहते थे. ऐसे में ब्रिटेन का शूट कैसे हो पाता. इसका तरीका निकाला गया कि मनोज कुमार प्लेन की जगह शिप से ब्रिटेन पहुंचेंगे. इस ऑप्शन पर सभी तैयार हुए. लेकिन शिप का सफर बहुत लंबा था. फिल्म से जुड़ी आईएमडीबी ट्रिविया के मुताबिक मनोज कुमार अपनी टीम के साथ एक महीना पहले शिप से ब्रिटेन रवाना हुए. फिल्म की शूटिंग से जुड़े बाकी लोग, एक्टर और टीम एक महीने बाद भारत से रवाना हुए.

ये थी वजह

आईएमडीबी ट्रिविया के मुताबिक प्लेन के सफर से मनोज कुमार को डर तो नहीं लगता था. लेकिन वो तकलीफ में आ जाते थे. प्लेन के सफर  के बाद उन्हें बुखार आ जाता तो और चेहरे पर दाने आ जाते थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस तकलीफ की वजह से उन्हें एक फिल्म के गाने की शूटिंग के  दौरान चेहरा और गर्दन छुपा कर शूट करना पड़ा था. इसलिए वो प्लेन से शूटिंग अवॉइड करते थे.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में लगी भीषण आग से 10 बच्चों की मौत