एक्टर प्रेमनाथ ने अपनी फ़िल्मी शुरुआत फिल्म अजीत से की, जो 1948 आई थी. वह राज कपूर की पहली निर्देशित फ़िल्म आग (1948) और बरसात (1949) में अहम रोल में थे. 1951 में प्रेमनाथ बादल में मधुबाला के साथ दिखे, यह बॉक्स ऑफ़िस पर बड़ी हिट साबित हुई. 1952 में उन्होंने दिलीप कुमार के साथ शानदार टेक्नीकलर फ़िल्म आन में काम किया. जो उस समय की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्म थी.हालांकि जब बतौर एक्टर उन्हें फिल्में मिलनी कम हुई तो वह विलेन के रोल में दिखने लगे. वह 1970 के दशक में बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में बतौर विलेन नजर आए. तीसरी मंज़िल (1966), जॉनी मेरा नाम (1970), तेरे मेरे सपने (1971), शोर (1972), बॉबी (1973), रोटी कपड़ा और मकान (1974), धर्मात्मा (1975), कालीचरण (1976), क्रोधी (1981) और देश प्रेमी (1982) जैसी सफल फिल्मों में अहम रोल में नजर आए.
मल्होत्रा यानी प्रेम नाथ का जन्म 21 नवंबर 1926 को पेशावर में हुआ था.उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में कीं. प्रेमनाथ के पिता उन्हें उसे सेना में भर्ती करवा दिया था, लेकिन एक्टिंग का जुनून इतना था कि वो एक्टिंग में करियर बनाने के लिए सपनों की नगरी मुंबई आ गए.वह पृथ्वीराज कपूर को अपना गुरू मानते थे. प्रेमनाथ ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. प्रेमनाथ की एक बहन कृष्णा राज कपूर की शादी राज कपूर से हुई है.
मधुबाला से अफेयर
अपने एक्टिंग करियर के दौरान प्रेम नाथ ने मधुबाला के साथ 'बादल' और 'आराम' जैसी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने शादी करने के बारे में भी सोच लिया था. प्रेम नाथ चाहते थे कि मधुबाला हिंदू धर्म अपनाकर उनसे शादी कर लें, लेकिन एक्ट्रेस उनके प्रस्ताव पर राजी नहीं हुईं. इसीबीच मधुबाला और दिलीप कुमार की नजदीकियां बढ़ी. दिलीप कुमार और प्रेमनाथ की गहरी दोस्ती थी, जब उन्हें पता चला की मधुबाला उन्हें छोड़कर दिलीप कुमार से नजदीकियां बढ़ा रही हैं तो उन्होंने मधुबाला से दूरी बना ली.
बन गए थे हाइएस्ट पेड एक्टर
बता दें 70 के दशक में प्रेम नाथ की प्रसिद्धि काफी बढ़ गई थी और कथित तौर पर वे राज कपूर से भी ज्यादा कमाने लगे थे. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि प्रेम नाथ एक फिल्म के लिए 1.25 लाख रुपये चार्ज करने लगे थे, जबकि राज कपूर को 75,000 रुपये दिए जा रहे थे. देव आनंद को 35,000 रुपये और दिलीप कुमार को 50,000 रुपये मिलते थे.
बीना राय से शादी और सन्यास
मधुबाला से रिश्ता टूटने के बाद प्रेमनाथ ने उस दौर की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस बीना राय से शादी की. बीना भी कई सफल फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस नजर आई थीं. हालांकि शादी के बाद बीना ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया. इधर प्रेमनाथ को भी फिल्में मिलनी कम हुई तो उन्होंने सन्यास ले लिया. 3 नवंबर, 1992 में 65 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण प्रेमनाथ का निधन हो गया.