बॉलीवुड का ये एक्टर फिल्मों में 144 बार बना पुलिस इंस्पेक्टर, बना दिया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस एक्टर ने पहली बार हॉलीवुड डायरेक्टर के लिए पुलिसवाले का रोल किया. उसके बाद उसे लगभग हर फिल्म में यही रोल मिला. यहां तक कि इस रोल के चलते उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में आ गया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये एक्टर फिल्मों में 144 बार बना पुलिस इंस्पेक्टर
नई दिल्ली:

हर फिल्म में हीरो और विलेन के साथ साथ कुछ खास किरदार होते हैं जो कहानी के आस पास बुने जाते हैं. आजकल की फिल्मों में तो हीरो खुद ही पुलिसवाले बन जाते हैं लेकिन पहले की फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर का खास किरदार हुआ करता था जिसे निभाने के लिए खास एक्टर लिए जाते थे. ऐसे ही एक एक्टर थे जो उस वक्त पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाने के लिए मशहूर हो गए थे. इस एक्टर ने अपने दौर में 144 फिल्मों में पुलिस अधिकारी का रोल निभाया जिसके बाद लोग उनको असली में भी पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में देखने लगे  थे. इस एक्टर की बेटी ने भी फिल्मों में अलग पहचान बनाई.

144 फिल्मों में किए पुलिस इंस्पेक्टर के रोल

जी हां बात हो रही है अपने दौर के शानदार एक्टर जगदीश राज की. जगदीश राज ने अपने दौर में देव आनन्द, राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार के साथ काम किया. उस वक्त बनने वाली लगभग हर फिल्म में जगदीश राज पुलिसवाले के रोल में दिखते थे. पुलिस इंस्पेक्टर के साथ साथ उनका प्रमोशन भी हुआ और कुछ फिल्मों में वो पुलिस कमिश्नर भी बनकर आए. 144 फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल करने के चलते उनके नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. जगदीश राज ने पुलिस इंस्पेक्टर के साथ साथ डॉक्टर और जज के भी किरदार निभाए हैं लेकिन वो पुलिस इंस्पेक्टर के तौर पर ज्यादा मशहूर हुए.

Advertisement


बेटी अनीता राज ने भी बॉलीवुड में पाई सफलता

जगदीश राज ने लोहा, हम दोनों, काला बाजार, जॉनी मेरा नाम, गैंबलर, काला बाजार, डॉन, शक्ति, सिलसिला,ड्रीम गर्ल और दीवार जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उनकी बेटी अनीता राज ने भी ढेर सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. जगदीश राज की आखिरी फिल्म 2004 में आई मेरी बीवी का जवाब नहीं थी. इस फिल्म में वो डीआईजी बने थे और इस फिल्म में अक्षय कुमार और श्रीदेवी जैसे बड़े स्टार थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: साँस की बीमारी से होती है दिल्ली में हर 30-35 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article