वो एक्टर जो बना माधुरी दीक्षित के लिए गॉडफादर, खुद हुआ महा फ्लॉप लेकिन चमका दी धक-धक गर्ल की किस्मत

इंडियन सिनेमा में कई फिल्म डायरेक्टर ऐसे भी हैं, जो आए तो थे हीरो बनने लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. ऐसे ही एक नामचीन हस्ती के बारे में हम आपको बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कभी एक्टर बनना चाहता था ये सुपरहिट डायरेक्टर
नई दिल्ली:

इंडियन सिनेमा में कई फिल्म डायरेक्टर ऐसे भी हैं, जो आए तो थे हीरो बनने लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. फ्लॉप एक्टर से सुपरहिट डायरेक्टर बनने वालो की लिस्ट लंबी में है, जिसमें राकेश रोशन, अमोल पालेकर, शेखर कपूर, नंदिता दास और टीनू आनंद जैसे नाम शामिल हैं. एक्टर से डायरेक्टर बने इन स्टार्स के बीच एक नाम और भी है, जिसने हिंदी सिनेमा को 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित दी थी. इस डायरेक्टर ने बतौर एक्टर भी खूब मेहनत की, लेकिन वो मुकाम नहीं मिल सका, जिसकी उसे चाहत थी. फिर साल 1979 में इस एक्टर ने एक्टिंग छोड़ कैमरा थामा और फिर हिंदी सिनेमा को इतनी फिल्में दीं कि दर्शक आज भी इन्हें याद करते हैं. माधुरी दीक्षित के लिए तो यह फ्लॉप एक्टर गॉडफादर बन गया था.

कौन है ये डायरेक्टर?

बता दें, इस डायरेक्टर को दूसरे 'शोमैन' के नाम से भी जाना जाता है. पॉपुलर कोरियोग्राफर सरोज खान भी इनकी बदौलत इंडस्ट्री में आईं. इनके अलावा इस डायरेक्टर ने मीनाक्षी शेषाद्री, जैकी श्रॉफ, महिमा चौधरी, मनीषा कोइराला और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकारों को भी बड़ा ब्रेक दिया था. दरअसल, बात कर रहे हैं लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित सुभाष घई की जिन्होंने डायरेक्टर बनने से पहले फिल्मों में कई छोटे-मोटे रोल किए थे, लेकिन कोई पहचान नहीं मिली. उन्होंने राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की फिल्म आराधना समेत नाटक, शेरनी, भारत के शहीद और उमंग जैसी फिल्मों में काम किया था. जब सिक्का नहीं चला तो उन्होंने फिल्म निर्देशन में हाथ आजमाया.

डेब्यू डायरेक्शनल फिल्म हुई सुपरहिट

सुभाष घई ने शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय स्टारर पहली फिल्म कालीचरण डायरेक्ट की थी, जो ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. इसके बाद उन्होंने कर्ज, हीरो, सौदागर, कर्मा, परदेस और ताल डायरेक्ट कीं, जो सब की सब हिट हैं. माधुरी डेब्यू फिल्म अबोध के बाद से ही एक हिट को तरस रही थी और फिर सुभाष घई ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म राम लखन में उन्हें कास्ट किया और उनकी किस्मत चमक उठी. इसके बाद माधुरी ने फिल्म इंडस्ट्री में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. राम लखन के बाद माधुरी को सुभाष की फिल्म खलनायक में देखा गया, जो बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है. डायरेक्टर को बतौर निर्माता साल 2006 आई फिल्म इकबाल के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar के सबसे करीबी Manish Verma ने कहा - पार्टी का हर कार्यकर्ता नीतीश का वारिस | Bihar News
Topics mentioned in this article