जब इस एक्टर ने फिल्म में एक शब्द बोलने के चार्ज किए थे 75 लाख रुपये, ना ये शाहरुख, ना प्रभास और ना ही आमिर

फिल्मी सितारे कितना कमाते हैं, यह हमेशा सुर्खियों में रहता है क्योंकि कई सितारों की फीस करोड़ों में होती है तो कई की अरबों में. लेकिन एक सितारा ऐसा भी है जिसने एक शब्द के 75,00,000 लाख रुपये थे. जानते हैं इसका नाम?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक शब्द बोलने के इस एक्शन स्टार ने लिए थे 75,00,000 रुपये
नई दिल्ली:

हॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक, कियानू रीव्स ना सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग और एक्शन सीक्वेंस के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी कमाई के आंकड़े और दरियादिली भी सुर्खियों में रहती है. कियानू रीव्स की सुपरहिट फिल्मों की बात करें तो इनमें द मैट्रिक्स सीरीज और जॉन विक सीरीज के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं. लेकिन आप जानते हैं कि कियानू रीव्स ने मैट्रिक्स की दो फिल्मों में कितने शब्द बोले थे और जबकि उनकी फीस को इन शब्दों से जोड़कर देखा गया तो वह दुनिया के ऐसे एक्टर बन गए, जिनके एक शब्द की कीमत लाखो में थी.

कियानू रीव्स ने एक शब्द के लिए एक करोड़ 35 लाख रुपये

कियानू रीव्स ने द मैट्रिक्स (1999) और इसके सीक्वल्स द मैट्रिक्स रीलोडेड और द मैट्रिक्स रिवॉल्यूशंस में नियो का किरदार निभाया. इन फिल्मों में उनके डायलॉग्स कम थे, लेकिन उनकी एक्टिंग और एक्शन बेमिसाल था. रिपोर्ट्स के अनुसार, द मैट्रिक्स रीलोडेड और द मैट्रिक्स रिवॉल्यूशंस के लिए उन्हें लगभग 100 मिलियन डॉलर मिले थे. हालांकि इन दो फिल्मों में उन्होंने सिर्फ 638 शब्द ही बोले थे. इस तरह एक शब्द बोलने के लिए उन्होंने 1,59,000 डॉलर चार्ज किए थे. डॉलर की तत्कालीन कीमत के हिसाब से प्रति शब्द 75 लाख रुपये का पड़ा.

कियानू रीव्स की द मैट्रिक्स ट्रायोलॉजी से कमाई

कियानू रीव्स की कमाई का एक बड़ा हिस्सा उनकी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता से जुड़ा है. द मैट्रिक्स ट्रायोलॉजी ने वैश्विक स्तर पर 1.6 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की, और कियानू को न केवल फिक्स्ड सैलरी, बल्कि प्रॉफिट शेयरिंग के जरिए भी भारी बोनस मिला. कियानू केवल अपनी कमाई के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी दरियादिली के लिए भी मशहूर हैं. उन्होंने द मैट्रिक्स की कमाई का एक बड़ा हिस्सा फिल्म की स्पेशल इफेक्ट्स और कॉस्ट्यूम टीम के साथ साझा किया था.

कियानू रीव्स की अपकमिंग मूवी 

कियानू रीव्स की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इनमें जॉन विक 5 का नाम लिया जा रहा है. इसके अलावा छह जून को रिलीज हो रही फिल्म बैलेरिनी में भी उनकी झलक देखने को मिलेगी. इसके अलावा गुड फॉर्च्यून और द एंटरटेनमेंट सिस्टम इस डाउन के नाम भी प्रमुखता से लिए जा सकते हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 में Khesari Lal Yadav ने CM Yogi पर क्या कुछ कह दिया?
Topics mentioned in this article