93 साल पुरानी इस फिल्म में 1-2 नहीं बल्कि थे पूरे 71 गाने, 211 मिनट की मूवी का गिनीज वर्ल्ड बुक में भी रिकॉर्ड है दर्ज

बॉलीवुड की फिल्में गानों के बिना अधूरी होती हैं. बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म बनी है जिसमें 1-2 नहीं बल्कि 71 गाने हैं. जिसका रिकॉर्ड कोई अभी तक तोड़ नहीं पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फिल्म में 1-2 नहीं बल्कि थे पूरे 71 गाने
नई दिल्ली:

गाने और डांस इंडियन सिनेमा का जरुरी पार्ट हैं. इनके बिना कोई भी फिल्म अधूरी होती है फिर वो चाहे रोमांटिक, मर्डर मिस्ट्री या थ्रिलर ही क्यों ना हो. फिल्मों में गानों के लिए खास जगह होना स्वाभाविक है. हालांकि, कुछ फिल्में ज्यादा गानों के नंबर की वजह से इसे दूसरे लेवल पर ले जाती हैं, यहां तक कि रिकॉर्ड भी बनाती हैं. वास्तव में, यह एक इंडियन फिल्म है जो सबसे अधिक गानों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है, जिसमें 1-2 नहीं बल्कि पूरे 71 गाने हैं.

इस फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड

1932 में बनी इंद्रसभा फिल्म ने इंडियन सिनेमा में म्यूजिक के युग की शुरुआत की थी. इसमें 71 गाने थे. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 69 ट्रैक थे, जबकि दूसरे का कहना है कि एक ही गाने के कई वर्जन होने के कारण इसमें 71 गाने थे. 1980 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इसका नाम सबसे ज्यादा गानों के नंबर होने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था.

किस पर आधारित थी फिल्म

इंद्रसभा पहली भारतीय बोलती फिल्मों में से एक थी, जो आलम आरा के ठीक एक साल बाद रिलीज़ हुई थी. यह 19वीं सदी के उर्दू नाटक इंद्रसभा पर आधारित थी, जिसे आगा हसन अमानत ने लिखा था. मनीला जोशी ने इसे डायरेक्ट किया था. इंद्रसभा का रनटाइम 211 मिनट था. जिसका मुख्य कारण इसके कई गाने थे. जेम्स आर ब्रैंडन ने द कैम्ब्रिज गाइड टू एशियन थिएटर में बताया था कि नाटक में 31 गजलें, गया और बनारस घराने की 9 ठुमरी, 4 होलिया, 15 गाने और दो चौबोला और पांच छंद शामिल थे, जिसमें डांस के लिए भी गुंजाइश थी. इसके अलावा, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने साझा किया कि फिल्म में हर मेन किरदार के लिए एक गीत था.

Advertisement

बता दें इंद्रसभा के रिकॉर्ड को अब तक कोई भी बॉलीवुड फिल्म नहीं तोड़ पाई है. सूरज बड़जात्या की फिल्म हम आपके हैं कौन में सिर्फ 14 गाने हैं. 14 से ज्यादा अभी तक किसी भी फिल्म में गाने नहीं हुए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Dry Day List 2025: दिल्ली में 5 ड्राई डे घोषित! April-June के बीच कब-कब बंद रहेंगी Wine Shops?
Topics mentioned in this article