बॉलीवुड में आज ज्यादातर साउथ फिल्मों के रीमेक बन रहे हैं और यह दशकों से चलता आ रहा है. बॉलीवुड अपने कंटेंट की वजह से खूब ट्रोल भी हो रहा है. कई बार ऐसा भी देखने को मिला है जब कई बॉलीवुड फिल्मों की कहानी एक-जैसी दिखती है. रीमेक और कॉपी के इस दौर में अब वेब-सीरीज भी अछूती नहीं है. दरअसल, ओटीटी की तीन पॉपुलर वेब-सीरीज द फैमिली मैन, पाताल लोक और स्पेशल ऑप्स साल 1994 में रिलीज हुई इस बॉलीवुड फिल्म की कहानी से इंस्पायर लगती हैं. इस फिल्म में सरकारी सिस्टम के उस काले सच से 30 साल पहले ही पर्दा हटा दिया गया था, जो इन तीनों सीरीज में देखने को मिला है.
1. द्रोह काल बनाम द फैमिली मैन- मुश्किल में अंडरकवर एजेंट
यह फिल्म है द्रोह काल (1994), जो कि एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अन्नू कपूर, आशीष विद्यार्थी और मनोज वाजपेयी अहम रोल में हैं. फिल्म में नसीरुद्दीन ने एक अंडरकवर पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है, जो आतंकियों के बीच जाकर घुसपैठ करता है, जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, यह ऑफिसर उसी सिस्टम के दलदल में फंसता चला जाता है, जिसके लिए वह अपनी जान दांव पर लगा रहा होता है.
अब अगर मनोज वाजपेयी की हिट और पॉपुलर वेब-सीरीज 'द फैमिली मैन' की तुलना करें तो एक्टर भी इस सीरीज में एक अंडरकवर एजेंट के रोल में हैं, लेकिन यहां उसके सीक्रेट मिशन से उसकी फैमिली पर असर पड़ता है, कहना गलत नहीं होगा कि द्रोह काल की कहानी को थोड़ा घुमा दिया गया है.
2. द्रोह काल बनाम पाताल लोक- भ्रष्ट सिस्टम की कहानी
जयदीप अहलावत स्टारर क्राइम थ्रिलर सीरीज पाताल लोक (2020) का मौजूदा साल में दूसरा सीजन भी रिलीज हो गया है. अगर इस सीरीज की कहानी की बात करें तो भ्रष्ट सरकारी सिस्टम पर बेस्ड है, जहां प्रशासन, पुलिस और पत्रकार सब के सब भ्रष्टाचारी हैं और एक अच्छा पुलिस ऑफिसर इन सबके बीच पिस रहा है.
फिल्म द्रोह काल में सिस्टम में करप्शन पहले ही दिखाया जा चुका है, जिसमें एक पुलिस ऑफिसर का भ्रष्ट सिस्टम में दम घुट रहा है. फिर आखिर में सवाल सामने आता है आखिर इस कहानी का विलेन कौन है, आतंकवादी या फिर भ्रष्ट सिस्टम.
3. द्रोह काल बनाम स्पेशल ऑप्स- विश्वासघात की कहानी
साल 2018 में आई नीरज पांडे की थ्रिलर सीरीज स्पेशल ऑप्स में भी द्रोह काल की कहानी बयां होती है. इस सीरीज की कहानी ट्रस्ट यानी भरोसे पर टिकी है. सीरीज में सिंगल और डबल एजेंट कौन है और किसके लिए काम कर रहा है? यह सब दिखाया गया है. ठीक इसी तरह आज से 30 साल पहले रिलीज हुई फिल्म द्रोह काल में भी एजेंट और विश्वासघात की कहानी में लास्ट मिनट में गेम पलटते देखा गया है.
90's की इस फिल्म ने पहले ही कर दी थी आज की 3 हिट वेब सीरीज की भविष्यवाणी, लीड रोल में थे बड़े-बड़े दिग्गज
ओटीटी की तीन पॉपुलर वेब-सीरीज द फैमिली मैन, पाताल लोक और स्पेशल ऑप्स साल 1994 में रिलीज हुई इस बॉलीवुड फिल्म की कहानी से इंस्पायर लगती हैं.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
1994 में रिलीज हुई थी द्रोह काल
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Dharmendra Passes Away: धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन में जल्दबाजी क्यों? | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article