सलमान खान और अक्षय कुमार की गोद में खेलने वाली 90s की ये बच्ची अब हो गई है बड़ी, टीवी पर देखते होंगे रोज लेकिन पहचान होगा मुश्किल

इस एक्ट्रेस ने बचपन में बॉलीवुड में ढेर सारी फिल्में की हैं. फिलहाल ये बॉलीवुड से दूर विदेश में रह रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Baby Gazala Then & Now: इतनी बड़ी हो गई है सलमान और अक्षय कुमार की गोद में खेलने वाली ये बच्ची
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई चाइल्ड आर्टिस्ट ऐसे हैं जो बड़े होकर भी मशहूर बने हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी बाल कलाकार हुए जो बचपन में तो खूब मशहूर हुए लेकिन बड़े होकर उनकी फिल्में कुछ खास नहीं कर पाई. ऐसी ही एक  चाइल्ड एक्टर थी बेबी गजाला. बेबी गजाला ने सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार के साथ फिल्मों में काम किया. इतना ही नहीं बेबी गजाला ने ढेर सारे टीवी सीरियल भी किए. लेकिन बड़े होकर उनको ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई.

जी हां बात हो रही है बॉलीवुड में बेबी गजाला के नाम से मशहूर एक्ट्रेस गजाला सालमिन की. गजाला का जन्म मुंबई में हुआ. बचपन में अपनी क्यूटनेस के चलते उनको बॉलीवुड से ऑफर आने लगे.बेबी गजाला ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में की. बेदर्दी मूवी में बेबी गजाला अजय देवगन और उर्मिला मातोंडकर के साथ दिखीं. इम्तिहान, गुनहगार, राजा, रघुवीर, बंबई का बाबू, दिल के झरोखे से, अंगारे, आरजू, गुनाह, कहीं प्यार ना हो जाए जैसी फिल्मों में बेबी गजाला ने खूब नाम कमाया. 1994 में बेबी गजाला ने टीवी में काम किया और उनका पहला सीरियल था श्रीमान श्रीमती. इसके बाद रिश्ते, कमांडो, सीआईडी, आहट, मानों या ना मानों, पापा बनेंगे हीरो, डरना मना है  और कसौटी जिंदगी की जैसे सीरियल में काम करके नाम कमाया. इसके बाद बालवीर में गजाला एक्ट्रेस के तौर पर शातिर परी बनकर नजर आईं.

Advertisement


बालवीर की बात करें तो इसमें गजाला के काम को काफी पसंद किया गया. हालांकि इस सीरियल के बाद गजाला टीवी और बॉलीवुड की दुनिया से दूर हो गईं. कहा जाता है कि  फिलहाल गजाला न्यूजीलैंड जाकर बस चुकी हैं. इनको फिलहाल वहां मार्केटिंग करते देखा जाता है. कुछ सालों पहले गजाला को उर्दू के रियलिटी शोज में देखा गया था. गजाला अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्मों की पुरानी तस्वीरें लगाती रहती हैं. भले ही वो बॉलीवुड से दूर हो चुकी हों, लेकिन उनके प्यारे और क्यूट रोल लोगों को पसंद आते रहेंगे.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई
Topics mentioned in this article