रिश्ते में धर्मेंद्र की बहू हैं 90s की ये एक्ट्रेस, 18 में बनीं थी मिस इंडिया, करण देओल की शादी में वायरल हुई थीं तस्वीरें, पहचाना क्या

टेलीविजन एंकर और यात्रा शो की होस्ट दीप्ति भटनागर तो आपको याद होंगी, जिन्होंने 90 के दशक में धार्मिक शो यात्रा को होस्ट किया था, लेकिन अब वो कैसी दिखने लगी और क्या करती हैं आइए हम आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इतना बदल गई हैं यात्रा की होस्ट दीप्ति भटनागर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड, टॉलीवुड और कई टीवी शोज से जुड़ी एक्ट्रेस दीप्ति भटनागर तो आपको याद होंगी, जिन्होंने स्टार प्लस के फेमस शो यात्रा को होस्ट करते हुए खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इतना ही नहीं उन्होंने मुसाफिर हूं यारों जैसे ट्रैवल शो को भी होस्ट किया था, जिसमें उन्होंने 6 सालों में लगभग 80 देश से रिपोर्टिंग की. साथ ही कालिया, मन, चोरी चोरी चुपके जैसी फिल्मों में भी एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं. लेकिन इतने सालों बाद दीप्ति भटनागर अब कैसी दिखने लगी हैं और क्या करती हैं चलिए हम आपको दिखाते हैं.

इतना बदल गई यात्रा की होस्ट दीप्ति भटनागर

दीप्ति भटनागर भले ही टेलीविजन इंडस्ट्री से दूर है, लेकिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वो खूब एक्टिव रहती हैं और उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हैं, जिनके लिए वो अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं.

रिश्ते में है धर्मेंद्र की बहू

एक्टर दीप्ति भटनागर ने अपने शो मुसाफिर हूं यारों के डायरेक्टर रणदीप आर्य से शादी की है, रणदीप आर्य धर्मेंद्र के कजिन वीरेंद्र के बेटे हैं. इस नाते से वीरेंद्र के साथ ही दीप्ति भटनागर धर्मेंद्र की बहू और बॉबी और सनी देओल की भाभी लगती हैं. दीप्ति और रणदीप के दो बेटे हैं, जिनका नाम शुभ और शिव है.

दीप्ति को ट्रैवलिंग करना बहुत पसंद है और वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ट्रैवलिंग से जुड़े कई सारे वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं. इतना ही नहीं बड़े पर्दे पर उन्होंने मन, हमसे है बढ़कर. गंगा की कसम, कालिया, जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की है.

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा