90 के दशक में कई नए एक्टर्स ने बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें से गिने-चुने एक्टर्स आज बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. फोटो में दिख रहा है यह बच्चा भी 90 के दशक में शानदार मसल्स के साथ बॉलीवुड में एंटर हुआ था. अपनी डेब्यू फिल्म से ही यह बच्चा छा गया था और लोग इसकी बॉडी के दीवाने हो गए थे. इस वक्त सलमान खान दुबले-पतले हुआ करते थे. बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में कदम रखने वाला यह बच्चा आज फिल्मों में हर रोल करने को तैयार रहता है. फिल्मों से ज्यादा यह एक्टर अपने साइड बिजनेस से कमाता है. बीते तीन दशक से बॉलीवुड में मौजूद आखिर कौन है यह सुपरस्टार आइए जानते हैं.
कौन ये सुपरस्टार?
दरअसल बात कर रहे हैं 31 की उम्र में फिल्म बलवान (1991) से डेब्यू करने वाले एक्टर सुनील शेट्टी की, जो कि फिल्म इंडस्ट्री में 'अन्ना' के नाम से मशहूर हैं. इस फिल्म में सुनील के साथ एक्ट्रेस दिव्या भारती नजर आई थीं. 63 साल की उम्र में सुनील शेट्टी पर्सनैलिटी और दमदार मसल्स में किसी नौजवान एक्टर्स से कम नहीं हैं. तीन दशक में सुनील शेट्टी 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. सुनील के पिता जिस बिल्डिंग में काम करते थे, एक्टर ने वो पूरी बिल्डिंग ही खरीद ली है. एक समय था जब सुनील ने मूवी की नकली टिकट बेचकर लोगों को पुलिस की लाठियां पड़वा दी थी. बता दें, सुनील शेट्टी का सपना एक क्रिकेटर बनने का था, लेकिन आज टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल उनके दामाद हैं.
सुनील शेट्टी का बिजनेस
एक्टर्स में सुनील शेट्टी टॉप बिजनेसमैन हैं. सुनील का खुद का फिल्म प्रोडक्शन हाउस पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट है. सुनील के दो रेस्टोरेंट हैं, जो मुंबई में हैं. सुनील का एक वाटर एडवेंचर पार्क है, जो कि पार्टनरशिप में है. सुनील के पास एक R होम लाइफस्टाइल स्टोर भी है. इसके अलावा पुणे में फिटनेस स्टार्टअप Fitter में भी इन्वेस्ट किया है. साथ ही पत्नी माना शेट्टी के क्लोदिंग बुटीक में इन्वेस्ट करते हैं. मुंबई के खंडाला हिल प्वाइंट पर उनका एक लैविश फार्म हाउस है. रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील शेट्टी की नेटवर्थ 125 करोड़ रुपये है और वह सालाना करोड़ों रुपए कमाते हैं.