80s की इस एक्ट्रेस से जब यंग सलमान खान की हुई थी मुलाकात, कहा था- मैंने नहीं सोचा था कि वह बड़े स्टार बनेंगे...

पूनम ढिल्लों ने अपने रेखा के साथ बॉन्ड के बारे में बात की. और बताया कि दिवंगत सुनील दत्त के साथ काम करना कैसा था. वहीं एक्ट्रेस ने सलमान खान के जवानी के दिनों की भी बात की. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान को पूनम ढिल्लों ने बताया क्यूट
नई दिल्ली:

पूनम ढिल्लों 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने 1979 में ई फिल्म नूरी से पॉपुलैरिटी हासिल की और त्रिशूल, रेड रोज, दर्द, करम, नाम, समंदर जैसी फिल्में उनकी काफी फेमस हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए पूनम ढिल्लों ने उन दिनों को याद किया. जब उन्होंने सलीम -जावेद के घर पर यंग सलमान खान को देखा था. उन्होंने कहा, वह मुझसे कुछ साल छोटे थे और मैंने नहीं सोचा था कि वह बड़े स्टार बनेंगे. लेकिन वह बेहद गुड लुकिंग थे. 

पूनम ढिल्लों ने मैंने प्यार किया के दिनों को याद किया और वह सलमान खान की तारीफें करती हुई नजर आई. वह अक्सर अपने पति अशोक ठाकेरिया की टांग खींचते हुए कहती थी, "देखो वह कितना प्यारा है!"

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने सुपरस्टार रेखा के साथ अपने बॉन्ड को भी याद किया और सुनील दत्त की बेटी लैला का किरदार निभाने के बारे में भी बात की. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त ने उनके साथ आखिरी बार स्ट्रीट सिंगर में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि संजय को अपने चल रहे केस की वजह से कुछ समय के लिए फिल्मों से दूर रहना पड़ा. हालांकि, वह हमेशा अपने अच्छे लुक्स की बदौलत फिल्मों में एंट्री करते रहे. इसी फिल्म में पूनम ढिल्लों और पद्मिनी कोल्हापुरी की मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए.

एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार मजाक में सुनील दत्त से कहा था, जो उनके पिता की भूमिका निभा रहे थे, "अगर आप छोटे होते, तो शायद मैं आपसे शादी करना चाहती."

रेखा के साथ अपने रिश्ते पर पूनम ढिल्लों ने कहा, "रेखा बहुत स्नेही हैं, मैं उनसे प्यार करती हूं."

वर्कफ्रंट की बात करें तो पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठाकेरिया ढिल्लों ने सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ फिल्म दोनों में बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसका निर्देशन सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या ने किया था.

Featured Video Of The Day
Kachehri With Shubhankar Mishra: नए वर्ल्ड आर्डर से भड़के Donald Trump! | PM Modi