45 साल पुरानी इस फिल्म का 4 बार बना रीमेक, एक सीन पर जब डायरेक्टर ने लिख दी थी पूरी कहानी, डेढ़ करोड़ की फिल्म ने की थी इतनी कमाई

1980 में आई इस फिल्म का साउथ से लेकर बॉलीवुड में 4 बार रीमेक बन चुका है. वहीं डेढ करोड़ के बजट से डबल कमाई वसूली थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
This 45 year old film was remade 4 times: कर्ज फिल्म का बना चुका है 4 बार रीमेक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई फिल्मों के रीमेक बनाए जाते हैं. लेकिन ऐसा कुछ ही मौके पर होता है जब बॉलीवुड फिल्मों से रीमेक बनाया जाता है. ऐसी ही 1980 में आई ये फिल्म है, जिसकी कहानी तो थ्रिलर थी. लेकिन गाने ऐसे की म्यूजिकल फिल्मों में गिनी जाने लगी. यह थी फिल्म निर्माता सुभाष घई की कर्ज, जिन्होंने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में विचार किया है, जिसने उन्हें दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर अभिनीत 1980 की प्रतिष्ठित फिल्म “कर्ज” की पूरी कहानी और पटकथा लिखने में मदद की. 

सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने क्लासिक बॉलीवुड फिल्म कर्ज के एक पुराने सीन को दिखाया. सीन में एक बहुत इमोशनल सीन दिखाया गया है, जिसमें काले कपड़े पहने एक दुख में डूबी मां अपने मृत बेटे की आत्मा को पहचानती है, उसके चारों ओर हैरान दर्शकों का एक ग्रुप है. सिवाय एक व्यक्ति के जो शांति से खड़ा है, जो मोंटी का किरदार यानी ऋषि कपूर है, जैसा कि फिल्म निर्माता ने शेयर किया है.

Advertisement

कैप्शन में डायरेक्टर ने लिखा, “जब फिल्म कर्ज का जन्म हुआ ..केवल इस एक सीन की वजह से - एक ऐसा पल जब मां की आत्मा अपने मृत बेटे की आत्मा को पहचानती है और उसके बेटे मोंटी को छोड़कर हर कोई हैरान है”? मैंने इस मुख्य पल के इर्द-गिर्द पूरी कहानी की पटकथा लिखी. कभी नहीं सोचा था कि 45 साल बाद यह एक कल्ट क्लासिक बन जाएगी. 

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कर्ज फिल्म का बजट 1.5 करोड़ था वहीं फिल्म ने 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी. जबकि IMdb के अनुसार, इसे आधिकारिक तौर पर कन्नड़ में युग पुरुष (1989), तमिल में एनाक्कुल ओरुवन (1984) और तेलुगु में आत्मा बलम (1985) के रूप में रीमेक किया गया था. वहीं हिंदी में फिल्म कर्ज  (2008) में बनाई गई थी. 

Advertisement

फिल्म की बात करें तो "कर्ज" एक रोमांटिक थ्रिलर है, जिसमें ऋषि कपूर के अलावा सिमी गरेवाल भी हैं. फिल्म में मोंटी की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पिछले जीवन के बारे में चौंकाने वाले सच का पता लगाता है, जब उसकी पत्नी ने उसे मार डाला था, जबकि उसका परिवार बेघर हो गया था. अपनी प्रेमिका के सपोर्ट से, वह हमेशा के लिए सब कुछ ठीक करने का फैसला करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: पाकिस्तान भूख से लड़ेगा या भारत से? | Phalgam Attack | News@8
Topics mentioned in this article