3 महीने की प्रेगनेंसी के बाद इस एक्ट्रेस ने खोया बच्चा, 44 साल में बनने वाली थीं मां, फूट-फूट कर रोते हुए बोलीं- 'वो तभी चला गया था...'

44 साल की इस जानी-मानी एक्ट्रेस का मिसकैरिज हो गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और उनके पति ने अपने साथ हुई आपबीती सुनाई. इस दौरान एक्ट्रेस फूट-फूट कर रोने लगीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
44 साल की इस एक्ट्रेस का हुआ मिसकैरिज
नई दिल्ली:

अभिनेत्री संभावना सेठ और उनके पति अविनाश द्विवेदी ने हाल ही में एक व्लॉग के जरिए संभावना के मिसकैरिज का खुलासा किया. माता-पिता बनने की खुशी का बेसब्री से इंतजार कर रहे इस कपल ने पहले तिमाही में अपने बच्चे को खोने के बाद अपनी भावनात्मक यात्रा को सबके सामने रखा. अविनाश ने व्लॉग में कहा, "हम लंबे समय से इस सिचुएशन से गुजर रहे हैं, और यह फिर से हो गया. संभावना गर्भवती थीं, और यह उनका तीसरा महीना था. आज हमने स्कैन करवाया था और सभी के साथ यह खुशखबरी शेयर करने वाले थे. सब कुछ ठीक लग रहा था, और हमें उम्मीद थी कि यह सफर सफल होगा. बच्चे की धड़कन सुनाई दी थी, लेकिन हालिया स्कैन में डॉक्टर उसे ढूंढ नहीं सके. कोई यह समझ नहीं पाया कि ऐसा क्यों हुआ".

इस दौरान संभावना भी इमोशनल हो गईं और उन्होंने बताया कि उन्होंने बच्चे को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की. संभावना ने बताया कि  तीन महीनों में उन्हें 65 इंजेक्शन लेने पड़े. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता था कि मुझे इतने सारे इंजेक्शन लेने होंगे. यह बहुत दर्दनाक था. मैंने वह सब कुछ किया और हर सावधानी बरती जिससे हमारा बच्चा सेफ रहे". अविनाश ने आगे कहा, "संभावना के लिए यह बहुत पेनफुल था. उन्हें हर दिन 2-3 बार इंजेक्शन लगवाने पड़ते थे. हमने मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से अपनी पूरी कोशिश की थी. डॉक्टर रिपोर्ट देखकर चौंक गए थे और उन्होंने सोचा कि शायद हमारे जुड़वां बच्चे हो सकते हैं. हम तो बस प्रेगनेंसी की उम्मीद लगाए बैठे थे और डॉक्टर कह रहे थे की ट्विन्स हो सकते हैं". 

संभावना ने कहा, 'मुझे कई दिन से दर्द हो रहा था लेकिन समझ में नहीं आ रहा था कि ये क्यों हो रहा था". संभावना ने बताया कि वे इस दर्द को नार्मल समझ इसका इलाज करवा रही थीं. संभावना ने कहा कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि ये शायद इस वजह से हो रहा है और बच्चे की हार्टबीट जाती जा रही है. अविनाश ने कहा, "दो हफ्ते पहले संभावना को बहुत ज्यादा बैकपेन हुआ और डॉक्टर ने ये भी कहा कि ये मिसकैरेज की निशानी है और अब हम कनेक्ट कर रहे हैं. डॉक्टर ने हमें बताया कि ये सब पिछले वीक ही हो गया है और इतने समय तक बच्चे का बॉडी में रहना ठीक नहीं है, इसलिए सबसे पहले डीएनसी करवा लो". कपल ने बताया कि पिछले कुछ महीने से वे काफी परेशान चल रहे थे और बस डॉक्टर्स के यहां के ही चक्कर लगा रहे थे.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Dharavi Redevelopment Project: Bomby High Court ने Adani Group को दिया गया Tender रखा बरकरार